1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नशे की लत छुड़वाने के लिए टंकी पर चढ़ेंगे धर्मेन्द्र

८ मार्च २०११

जालंधर में पंजाब खेलों के समापन समारोह में फिल्म स्टार धर्मेन्द्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ पहुंचे. धर्मेन्द्र ने खेलों के लिए युवाओं को प्रोत्साहित तो किया ही, साथ ही उन्हें नशे की आदत छोड़ने के लिए भी कहा

https://p.dw.com/p/10V0g
तस्वीर: DW

धर्मेन्द्र ने अपने अनोखे फिल्मी अंदाज में पंजाब के युवाओं से नशे की लत छोड़ने की अपील की है. धर्मेन्द्र अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ पंजाब खेलों के समापन समारोह में आए थे, जहां उन्होंने यह बात कही. 75 वर्षीय धर्मेन्द्र ने एक लम्बे भाषण में युवाओं को नशे की लत के दुष्परिणामों के बारे में बताया. उन्होंने युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, "अगर लत लगानी ही है तो खेलों की लत लगाओ, देश की उन्नती के लिए कुछ करने की लत लगाओ." युवाओं को यह बताते हुए कि देश को उनकी कितनी जरूरत है उन्होंने कहा, "राज्य और देश दोनों को स्वस्थ नौजवानों की जरूरत है. लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा हो नहीं पा रहा है और पंजाबी समाज में नशे का रोग फैलता जा रहा है." भाषण खत्म करते हुए धर्मेन्द्र ने कहा, "जालंधर वालों, अगर तुमने नशे की आदत नहीं छोड़ी तो मैं पानी की टंकी पर चढ़ जाऊंगा." फिल्म शोले में तो धर्मेन्द्र पानी की टंकी पर चड़ने के बाद ही मौसी को मना पाए थे, लेकिन यहां उनकी कोशिश रही कि टंकी पर चड़ने की नौबत ना आए और वो नौजवानों तक अपना संदेश पहुंचा सकें.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी