1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाटो में नए महासचिव पर सहमति

५ अप्रैल २००९

डेनमार्क के प्रधानमंत्री आंद्रेस फोग रासमुसेन उत्तर अटलाटिंक संधि संगठन यानी नाटो के नए महासचिव होंगे. नाटो देश आखिरकार तुर्की को मनाने में कामयाब रहे. नाटो ने कहा है कि उसका अफ़गान मिशन नयी रणनीति के साथ जारी रहेगा.

https://p.dw.com/p/HQ7m
राइन नदी पर बने पुल को पार किया नाटो नेताओं नेतस्वीर: AP

नाटो के निवर्तमान महासचिव नीदरलैंड्स के याप डि हूप शेफर ने नाटो देशों का शुक्रिया किया. वो 31 जुलाई को इस पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने संगठन के बेहतर भविष्य की कामना की.

लेकिन नाटो की इस बैठक का एक और महत्वपूर्ण बिंदु था अफगानिस्तान को लेकर नीति में सुधारों को लेकर मदद की अमेरिकी दरकार. लगता है राष्ट्रपति ओबामा के लिए एक बड़ी कूटनीतिक राहत थी कि वो अफगानिस्तान में सैन्य संख्या में बढ़ोतरी को लेकर यूरोपीय देशों से फौरी आश्वासन लेकर ही निकले.

नाटो संगठन के 28 सदस्य देश अफ़गानिस्तान में सुधारों की नई नीति और नाटो के नए मुखिया के चयन को लेकर दो दिन से माथापच्ची कर रहे थे. नाटो के नए प्रमुख के लिए डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने अपना नाम प्रस्तावित किया था लेकिन तुर्की को इस पर कड़ा एतराज़ था. उसे मनाने की भीषण कोशिशें हुईं.

डेनमार्क के प्रधानमंत्री और नाटो के नए महासचिव रासमुसेन सोमवार को इस्ताम्बुल जा रहे हैं जहां वह 'सभ्यताओं का गठबंधन' नाम के एक संगठन के एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मुस्लिम जगत और पश्चिम के बीच बेहतर समझ क़ायम करने के लिए तुर्की और स्पेन ने इसका गठन किया था. इस बीच अफ़गा़निस्तान में भी मदद के स्तर को लेकर अमेरिका के साथ नाटो देशों की एक राय नहीं थी..

Familienfoto Nato Gipfel Treffen in Strassburg auf der Passerelle Brücke
नाटो के प्रमुख नेतातस्वीर: picture-alliance/dpa

ओबामा के लगातार आग्रह के बाद ब्रिटेन स्पेन और जर्मनी करीब 2100 अतिरिक्त सैनिक अफगानिस्तान भेजने के लिए राजी़ हो गए हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल अगसत् में वहां होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जाएंगे. इस लिहाज़ से ओबामा के लिए एक राहत तो है ही .

04.04.2009 DW TV Journal Nato Merkel
मैरकेल और सारकोज़ीतस्वीर: DW-TV

नैटो सम्मेलन की समापन प्रेस ब्रीफिंग में फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी ने कहा कि नयी अफ़ग़ान नीति में नागरिक ढांचे के पुनर्निर्माण पर ही ज़ोर रहेगा और इसमें अमेरिका भी सहमत है. जर्मनी की चांसलर आंगेला मारकेल ने भी कहा कि अफगानिस्तान की भलाई के लिए उनका देश भी अपना योगदान देगा. सारकोज़ी ने माना कि नाटो में कुछ बातों पर मतभेद हैं लेकिन एक बड़े परिवार में ये सब स्वाभाविक बातें हैं. उन्होंने एक बाऱ फिर कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में महिला और पुरूषों के समान अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए. समझा जाता है कि इस बारे में अफगानी राष्ट्रपति हामिद करज़ई पर दबाव भी था और स्त्री अधिकारों के हनन से जुड़े एक कानून की समीक्षा का आदेश उन्होंने दे दिया है.

सम्मेलन के खिलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन हुआ.सम्मेलन का मज़ा खट्टा करने के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी श्ट्रासुबुर्ग में जुटे रहे. नाटो विरोधियों ने जगह जगह जाम लगाया. एक होटल और कुछ इमारतों को भी आग के हवाले किए जाने के समाचार मिले हैं. तीस उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया.

- ग्रैहम लुकस, दक्षिण एशिया प्रमुख, डॉयचे वेले रेडियो