1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नीतीश हर मोर्च पर नाकामः सोनिया

२८ अक्टूबर २०१०

बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र से मिली करोड़ों की राशि के बावजूद काम नहीं हुआ.

https://p.dw.com/p/Pqx7
नीतीश पर निशानातस्वीर: UNI

सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार को "असवरवादी" बताया. भागलपुर में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी ने कहा, "भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं लेकिन इससे निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए. पांच साल में बिजली, पीने के पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया गया. केंद्र सरकार ने इन क्षेत्रों के लिए संसाधन मुहैया कराए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि राज्य सरकार इनका सही इस्तेमाल नहीं कर सकी."

खास कर पिछले पांच साल में अपनी सरकार की ओर से किए गए विकास के नाम पर वोट मांग रहे नीतीश के बारे में सोनिया ने कहा कि वह वैसे बिल्कुल भी नहीं है जैसा खुद को दिखाने की कोशिश करते हैं. सोनिया गांधी ने हिंदी मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए कहा, "हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और."

इस बीच, गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर में 48 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें 53 प्रतिशत मतदान की खबर है. इस चरण में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी समेत 785 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. कांग्रेस 48 सीटों पर अकेले दम ही चुनाव में उतरी है. विपक्षी आरजेडी 35 सीटों पर चुनाव मैदान में है जबकि उसकी सहयोगी पार्टी एलजेपी 13 सीटों पर किस्मत आजमा रही है. सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी इस चरण में 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें