नीलामी में गंभीर, गांगुली, कुंबले और द्रविड़
९ दिसम्बर २०१०8-9 जनवरी को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इन दिग्गजों के लिए भी बोली लगाई जाएगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जोरदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को ही टीम में रखने का फैसला किया है. स्टारलेगी अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ में टीम मालिकों की दिलचस्पी खत्म हो गई है.
ऐसा ही हाल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की भी है. कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रबंधन गांगुली से पीछा छुड़ाना चाह रहा है. सूत्रों के मुताबिक केकेआर ने सिर्फ वेस्ट इंडीज के हरफनमौला बल्लेबाज क्रिस गेल को ही टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है. 'करबो, लड़बो, जीतबो रे' का नारा देने वाली टीम कोलकाता के फैसले से गांगुली को खासा झटका लगा है. पूर्व कप्तान आईपीएल में बल्ले से खासे नाकाम रहे हैं. ऐसे में उन्हें कौन सी टीम खरीदेगी, यह लाख टके का सवाल है.
चौंकाने वाला फैसला गौतम गंभीर को लेकर हुआ है. दिल्ली की टीम से उनकी कप्तानी और पत्ता दोनों काट दिए गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो शतक लगाने वाले गौटी भी अब दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें नीलामी से होकर गुजरना पड़ेगा. दिल्ली ने सिर्फ वीरेंद्र सहवाग को ही बरकरार रखने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नीलामी के बाजार में कई बड़े नाम और आएंगे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: आभा एम