नेपाल ने कहा, हमने नहीं दी ट्रेनिंग
१३ नवम्बर २०१०नेपाल सरकार में शांति और पुनर्निर्माण मंत्री रकम चेमजोंग ने दावा किया कि नेपाल में माओवादियों को ट्रेनिंग दिए जाने के आरोप पूरी तरह से "गलत और बेबुनियाद" हैं. चेमजोंग का कहना है कि नेपाल में कोई आतंकवादी नेटवर्क नहीं है. चेमजोंग ने यह भी कहा, "नेपाल में अगर कोई आतंकवादी नेटवर्क हुआ तो उसे खत्म करने में यहां की सरकार पूरी तरह सक्षम है."
पिछले हफ्ते नक्सली विद्रोहियों को नेपाल में माओवादियों के जरिए ट्रेनिंग मिलने के आरोपों की बात सामने आई थी. नेपाल में भारत के दूतावास ने इन आरोपों पर विरोध भी दर्ज कराया था. उधर नेपाली माओवादियों की पार्टी के मुखिया पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने इन आरोपों की कड़ी निंदा की है. प्रचंड का कहना है कि भारत ने ये आरोप नेपाल को संकट में फंसा इलाका घोषित करने के इरादे से लगाए हैं. हालांकि इससे पहले शुक्रवार को विदेश मंत्री सुजाता कोइराला ने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
पिछले महीने भारतीय मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि भारतीय माओवादियों को नेपाल के दक्षिणी मैदानी इलाकों में वैचारिक और सैन्य ट्रेनिंग दी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा इसमें मदद कर रहा है. नेपाल के माओवादियों ने करीब एक दशक तक चले हथियारबंद आंदोलन के बाद 2006 में शांति समझौता कर खुद को मुख्यधारा की राजनीति से जोड़ लिया था. भारत में माओवादी 1967 से ही सरकार के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार