नेहा को अच्छी कहानी का इंतजार
१६ दिसम्बर २०१२नेहा धूपिया फिल्म उद्योग में खास जगह न बना पाने का दोष किसी को नहीं देना चाहतीं. उन्हें अब बेहतरीन पटकथाओं और कहानियों की तलाश है. हाल में अपने करियर की पहली पंजाबी फिल्म में अभिनय करने वाली नेहा कहती हैं कि भाषा उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है. बस निर्देशक और पटकथा बढ़िया होनी चाहिए. एक कार्यक्रम के सिलसिले में कोलकाता पहुंची नेहा ने अपने करियर और भावी योजनाओं के बारे में डॉयचे वेले से बात की.
आपकी हालिया फिल्में बाक्स आफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी हैं. ताजा फिल्म रश भी कुछ खास नहीं कर सकी है?
मुझे लगता है कि इसमें फिल्मों के रिलीज होने के समय की भी अहम भूमिका है. शायद दर्शक ऐसी फिल्मों के लिए तैयार नहीं थे. मैं इन फिल्मों की नाकामी के लिए किसी को दोष नहीं देना चाहती. हां, यह जरूर है कि इन नाकामियों से सबक लेकर अब आगे से लीक से हट कर भूमिकाएं मिलने पर ही फिल्म साइन करूंगी.
अपने करियर की शुरूआत में कुछ बोल्ड फिल्मों में काम करने के बाद आपने दिल्ली हाइट्स और फंस गया रे ओबामा जैसी कुछ भूमिका-प्रधान फिल्में कीं. इसकी कोई खास वजह?
मैं ऐसी भूमिकाएं करना चाहती हूं जो फिल्मी दुनिया में मेरा करियर आगे बढ़ाने में सहायक साबित हों. मैं यह संदेश देना चाहती हूं कि पटकथा मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है.
हिंदी सिनेमा को आप किस नजरिए से देखती हैं?
हिंदी सिनेमा अपने सबसे अहम दौर से गुजर रहा है. यहां इन दिनों नए-नए आइडियाज पर फिल्में बन रही हैं. मौजूदा दौर में काम करने और अपनी अभिनय क्षमता को दिखाने के मौके बढ़े हैं.
क्या आप दिल ने दिल को पुकारा में एक बार फिर आइटम गर्ल की भूमिका निभा रही हैं?
यह अभी तय नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि आइटम नंबर अपने करियर को बढ़ावा देने का एक बड़ा और बेहतर जरिया है. अगर कोई अभिनेत्री बढ़िया आइटम नंबर करे तो इसमें बुराई ही क्या है? मुझे साहब, बीबी और गैंगस्टर 2 में एक आइटम डांस का प्रस्ताव जरूरी मिला है. देखें यह कैसा रहता है. एक बात तय है कि दर्शक जल्दी ही मुझे एक आइटम गर्ल की भूमिका में देखेंगे.
भावी योजनाएं क्या हैं?
फिलहाल करण जौहर की एक फिल्म में इमरान हाशमी के साथ काम कर रही हूं. इसके अलावा जनवरी में एक और कामेडी फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है. अभी जिमी शेरगिल के साथ एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग पूरी की है. एक अन्य पंजाबी फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होगी. मैंने दो तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. इसलिए भाषा कोई समस्या नहीं है. बढ़िया पटकथा मिले तो किसी बेहतरीन निर्देशक के साथ मैं किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने के लिए तैयार हूं.
शादी की क्या योजना है?
अभी तो इस बारे में सोचा नहीं है. फिलहाल पूरा ध्यान करियर पर है. जब कोई मनपसंद लड़का मिलेगा तो शादी भी हो जाएगी. लेकिन चोरी-छिपे कुछ नहीं करूंगी.
इंटरव्यू: प्रभाकर, कोलकाता
संपादन: महेश झा