1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यू यॉर्क में खुफिया निशाने पर मुसलमान

२९ फ़रवरी २०१२

न्यू यॉर्क शहर की पुलिस पर वहां रह रहे मुस्लिम लोगों की धार्मिक आजादी का उल्लंघन करने और उन पर हर तरह से निगरानी रखने के आरोप हैं. इस खुलासे के बाद ह्यूमन राइट्स वॉच ने स्थानीय सरकार से जांच की मांग की है.

https://p.dw.com/p/14BYf
तस्वीर: AP

ह्यूमन राइट्स वॉच की ऐलिसन पार्कर ने कहा, "न्यू यॉर्क पुलिस ने मस्जिदों और छात्र संगठनों पर नजर रखी, इस बात के किसी सबूत के बिना कि वे कानून तोड़ रहे थे. केवल धर्म के आधार पर किसी समुदाय की छानबीन करना मौलिक अधिकारों के खिलाफ है." संगठन ने इस सिलसिले में पुलिस कार्रवाई के मकसद की तहकीकात करने की मांग की है.

'कानूनी और संवैधानिक कार्रवाई'

न्यू यॉर्क शहर के सरकारी वकील के दफ्तर ने कुछ दिन पहले एलान किया कि वह मुस्लिम रिहाइशी इलाकों में पुलिस निगरानी पर शिकायतों की तहकीकात नहीं करेगा क्योंकि इसमें कई "कानूनी और जांच संबंधी बाधाएं" आएंगी. न्यू यॉर्क के मेयर, माइकल ब्लूमबर्ग ने भी रेडियो में पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि उसकी कार्रवाई कानूनी और संवैधानिक रूप से की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस को "सूचना और खतरों की जांच करनी चाहिए." हालांकि मीडिया के पास दस्तावेजों में कोई भी अपराध रिकॉर्ड नहीं पाया गया है.

अमेरिकी अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक एनवाईपीडी के पुलिस प्रमुख रेमंड केली ने भी अपना बचाव करते हुए कहा कि 2001 सितंबर में वर्ल्ड ट्रेड टावर पर हुए हमलों को लेकर लोगों की "याददाश्त कमजोर है." उन्होंने कहा, "हम यहां लोगों की जानें बचाने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए जिस तरह की रणनीतियों को हमने अपनाया है, उससे इस शहर में वाकई लोगों की जानें बची हैं."

इसके विपरीत न्यूआर्क की मेयर कोरी बुकर ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और एक स्वतंत्र जांच की मांग की है. बुकर ने कहा कि एनवाईपीडी ने उनके इलाके की पुलिस से कहा कि वह आतंकवाद पर तहकीकात कर रही है. लेकिन यह नहीं बताया कि यह "जांच केवल इन लोगों के धर्म पर आधारित है."

अमेरिका के विश्वविद्यालयों पर भी नजर

AP Iconic Images 11. September World Trade Center
तस्वीर: AP

हाल ही में समाचार एजेंसी एपी के हाथ न्यू यॉर्क पुलिस एनवाईपीडी की 2007 की एक रिपोर्ट आई जिसमें न्यू जर्सी के न्यूआर्क में रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों पर नजर रखने की बात कही गई है. इसके तहत सादे कपड़ों में पुलिस कर्मचारियों ने इलाके को छाना और वहां मस्जिदों, छात्र संगठनों और मुस्लिम दुकानों की तस्वीरें लीं. इस जानकारी को लेकर पुलिस विभाग ने एक डेटाबेस तैयार किया जिसमें मुस्लिमों के रहन सहन, उनके पसंदीदा इंटरनेट कैफे, दुकानों और रिहाइशी इलाकों की जानकारी डाली गई. हालांकि रिपोर्ट में आतंकवाद से संबंधित किसी भी अपराध की बात नहीं की गई है, जिसको आधार बनाकर इस कार्रवाई को शुरू किया गया. एपी के मुताबिक न्यू यॉर्क की पुलिस ने अमेरिका के साइराक्यूस, येल और पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालयों में मुस्लिम छात्रों पर नजर रखी है.

न्यू यॉर्क पुलिस के खिलाफ यह पहली शिकायत नहीं है. जनवरी में मेयर ब्लूमबर्ग और उनके अधिकारियों ने पुलिस ट्रेनिंग के दौरान एक मुस्लिम विरोधी फिल्म दिखाने के लिए माफी मांगी है. अंतरराष्ट्रीय सामाजिक और राजनीतिक अधिकार समझौते के तहत दुनिया में किसी भी व्यक्ति को धर्म, अभिव्यक्ति और अपने चुनिंदा संगठन में शामिल होने की स्वतंत्रता है. अमेरिका ने 1992 में समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. यह समझौता हर देश के स्थानीय अधिकारियों पर भी लागू होता है.

रिपोर्टः मानसी गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा