1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यू यॉर्क: संदिग्ध आतंकी पर आरोप तय

५ मई २०१०

न्यू यॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर विफल बम हमले के मामले में पाकिस्तान अमेरिकी मूल के फ़ैसल शहज़ाद पर आरोप तय. शहज़ाद पर आरोप है कि उसने लोगों को मारने की कोशिश में जनसंहार के हथियार का इस्तेमाल की कोशिश की.

https://p.dw.com/p/NEW6
फ़ैसल शहज़ादतस्वीर: AP

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि 30 वर्षीय फ़ैसल शहज़ाद ने मान लिया है कि वह पाकिस्तान में बम बनाने की ट्रेनिंग ले चुका है. सोमवार को शहज़ाद न्यू यॉर्क के जेएफ़के एयरपोर्ट से दुबई के लिए विमान हो रहा था और तभी पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शहज़ाद ने भीड़ बड़े बाज़ार में बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या करने के लिए जनसंहार के हथियारों का इस्तेमाल करने की कोशिश की.

New York Time Square Bombe
तस्वीर: AP

रिपोर्टों के मुताबिक़ फ़ैसल शहज़ाद अमेरिका से भागने की कोशिश कर रहा था. शहज़ाद पर चार आरोप लगाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के ज़रिए अमेरिका में लोगों को मारने की कोशिश, विस्फोटक डिवाइस को अपने साथ रखना, विस्फोटकों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना और इमारत को ध्वस्त करने की कोशिश करना.

पुलिस के मुताबिक़ अमेरिकी नागरिक फ़ैसल शहज़ाद ने तीन फ़रवरी को पाकिस्तान से वन-वे टिकट पर अमेरिका के लिए उड़ान भरी. शहज़ाद अपने साथ अपनी पत्नी को अमेरिका नहीं लाया. इमिग्रेशन अधिकारियों को शहज़ाद ने बताया कि पाकिस्तान में पांच महीने वह अपने माता पिता के साथ रहा और अब अमेरिका में उसे काम मिल गया है. इसलिए वह लौटा है और कनेक्टिक्ट में वह एक मोटेल में रहेगा.

Times Square Bombenalarm
तस्वीर: AP

अमेरिका में घरेलू सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलिटेनो ने वॉशिंगटन में बताया कि शहज़ाद के अमेरिका लौटने पर शक़ की बिनाह पर पूछताछ की गई थी. नो फ़्लाइ लिस्ट में नाम होने के बावजूद शहज़ाद दुबई के लिए टिकट ख़रीदने में सफल भी हो गया और सुरक्षा जांच में भी पास हो गया. लेकिन कस्टम एजेंट ने यात्रियों की सूची में शहज़ाद का नाम देखकर विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट पहले पुलिस को सूचना दी और फिर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया.

कनेक्टिक्ट में शहज़ाद के घर पर पुलिस ने तलाशी ली है और काफ़ी सामान को अपने क़ब्ज़े में लिया है. शनिवार शाम को न्यू यॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर एक कार को संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा किया गया था जिसमें खाद(फ़र्टिलाइज़र), आतिशबाज़ी का सामान, पेट्रोल और प्रोपेन गैस टैंक से बनाया गया बम था. निसान पाथफ़ाइंडर कार का इंजन चालू था और ख़तरे की लाइट उसमें चमक रही थी. बम के फटने से पहले ही एक व्यक्ति के सूचना के बाद पुलिस ने बम को निष्क्रिय कर दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा मोंढे