पठान बंधुओं से निराश हैं उनके पापा
२९ अप्रैल २०११महमूद निराश हैं क्योंकि इरफान और यूसुफ दोनों ही आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में यूसुफ और इरफान अपनी अपनी टीमों के लिए कुछ नहीं कर पाए.
बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच था. इरफान दिल्ली के लिए खेलते हैं जबकि यूसुफ कोलकाता के लिए. महमूद इस मैच में केकेआर की जर्सी पहनकर आए थे. शायद उन्हें यूसुफ से ज्यादा उम्मीद रही होगी. लेकिन यूसुफ पठान उनकी उम्मीद पर कतई खरे नहीं उतरे. और इस उम्मीद को उनके दूसरे बेटे इरफान ने ही तोड़ा. तब यूसुफ ने 5 ही रन बनाए थे कि उमेश यादव की एक गेंद पर इरफान ने बाउंड्री पर उनका कैच लपक लिया.
मैच के बाद महमूद ने कहा, "मुझे यूसुफ के बड़े बड़े शॉट देखना बहुत पसंद है. लेकिन आज मैं निराश हुआ."
हालांकि इरफान पठान की गेंदबाजी से महमूद को थोड़ा सहारा मिला. उन्होंने कहा, "उसने अच्छी गेंदबाजी की और दो कैच भी लिए. उसे धीरे धीरे अपनी लय मिल रही है. मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रीय टीम से उसका बुलावा ज्यादा दूर नहीं है."
लेकिन डेयरडेविल्स के लिए इरफान की बल्लेबाजी ने भी महमूद को निराश किया. इरफान ने सिर्फ 9 रन बनाए. महमूद ने कहा कि दोनों बेटों को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखना अनोखा अनुभव था और उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि किसका साथ दें.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः महेश झा