"पता नहीं मैंने हत्या क्यों की"
३१ अगस्त २०११अरीद ऊका पर 25 वर्षीय सीनियर एयरमैन निकोलस जे ऐल्डेन और 21 वर्षीय एयरमैन जखारी आर कडबैक को मारने के लिए हत्या के दो मामले दर्ज किए गए हैं. दो अन्य लोगों को घायल करने के कारण हत्या की कोशिश के भी तीन मामले दर्ज हैं. अदालत में मुकदमा शुरू होने पर अपनी भावनात्मक गवाही में अरीद ऊका ने कहा कि वह इंटरनेट पर कट्टरपंथी इस्लामी प्रोपेगैंडा से प्रभावित हो गया था.
हालांकि जर्मनी में पिछले दशकों में कई आतंकी हमले हुए हैं लेकिन वे आम तौर पर रेड आर्मी फ्रैक्शन जैसे उग्र वामपंथी गुटों द्वारा किए गए हैं. फ्रैंकफर्ट के हवाई अड्डे पर हुआ हमला पहला कट्टरपंथी इस्लामी आतंकी हमला था. 11 सितंबर 2001 में अमेरिका में हुए आतंकी हमलों के बाद जर्मनी में करीब आधा दर्जन हमलों की योजना का पता चला है जिनमें से कुछ विफल कर दिए गए और कुछ विफल रहे. इनमें 2007 में रामश्टाइन के अमेरिकी हवाई अड्डे पर हमला कर अमेरिकियों को मारने की योजना भी शामिल है, जिसका पता जर्मन अधिकारियों को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के सुराग पर लगाया.
सरकारी वकील हैर्बर्ट डाइमरने फ्रैंकफर्ट अदालत को बताया कि ऊका अनिश्चित लेकिन भारी संख्या में अमेरिकी सैनिकों को मारने के उद्देश्य से 2 मार्च को एयरपोर्ट गया. जर्मन न्यायिक पद्धति में अपराधों से इंकार नहीं किया जाता. ऊका ने अदालत में आरोप पत्र पढ़े जाने के बाद हत्या का गुनाह कबूल किया और कहा, "मैंने जो किया वह गलत था लेकिन अब उसे बदल नहीं सकता." उसने कहा कि हमले के पहले के महीनों में वह अन्तर्मुखी होता गया था, घर पर ही रहने लगा था और कम्प्यूटर गेम्स खेलने लगा और इंटरनेट पर इस्लामी कट्टरपंथी प्रोपेगैंडा देखने लगा था.
ऊका ने अदालत को बताया कि हमले से एक रात पहले उसने फेसबुक पर पोस्ट किया गया एक विडियो देखा जिसमें एक अमेरिकी सैनिक को एक मुस्लिम किशोरी का रेप करते दिखाया गया था जो बाद में 2007 की युद्ध विरोधी फिल्म रिडैक्टेड का एक दृश्य निकला. उसके बाद उसने फैसला किया कि वह अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान जाने से रोकने के लिए कुछ भी करेगा. उसने कहा, "मैंने सोचा कि जो मैंने विडियो में देखा है वह ये लोग अफगानिस्तान में करेंगे." ऊका ने अदालत को बताया, "एक ओर मैं औरतों की मदद के लिए कुछ करना चाहता था, दूसरी ओर उम्मीद कर रहा था कि मैं किसी सैनिक को नहीं देखूंगा." उसने कहा कि छह महीने बाद उसे समझ में नहीं आ रहा कि हत्याएं क्यों की.
कुछ अमेरिकी वायुसैनिकों के अदालत में गवाही देने की उम्मीद है. मारे गए लोगों में एक कडबैक की मां मुकदमे में सह-अभियोक्ता हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: वी कुमार