1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पत्नी से मिले गिरफ्तार चीनी कलाकार अई वाईवाई

१६ मई २०११

6 हफ्तों तक जेल की कोठरी में रहने के बाद रविवार को आखिरकार चीनी कलाकार व नागरिक अधिकार संघर्षकर्ता अई वाईवाई को अपनी पत्नी से मिलने दिया गया. उनकी मां ने कहा है कि उन्हें यातना नहीं दी गई है.

https://p.dw.com/p/11Gi6
09.04.2011 DW-TV Kultur 21 Ai WeiWei 01

अई को 3 अप्रैल को बीजिंग के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके बाद से वह जेल में हैं. अब तक किसी को उनसे मिलने नहीं दिया गया था. सारी दुनिया में चीन सरकार के इस कदम की तीखी आलोचना हो रही है. सोमवार को उनकी मां गाओ यिंग ने टेलीफोन पर पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधिकारियों ने अई की पत्नी लू के साथ संपर्क किया और उन्हें अपने पति के साथ थोड़ी देर तक मिलने के लिए ले जाया गया.

गाओ ने सूचित किया है कि किसी पुलिस स्टेशन में नहीं, बल्कि एक अज्ञात स्थान में दोनों की मुलाकात हुई. उन्हें एक मेज पर आमने सामने बिठाया गया और बातचीत के दौरान कई पुलिस अफसर उनकी निगरानी करते रहे. उन्होंने कहा कि अई स्वस्थ दिख रहे थे और उनके वजन में कोई खास कमी नहीं आई है. उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि चहलकदमी करते हुए वह स्वस्थ रहने की कोशिश करते रहे हैं.

FILE - In this Nov. 17, 2010 file photo, artist Ai Weiwei arrives at the Wenyuhe court to support fellow artist Wu Yuren during his trial in Beijing. China blocked Ai Weiwei, one of its most famous contemporary artists from taking a flight to Hong Kong on Sunday, April 3, 2011 and police later raided his Beijing studio, the man's assistant said. (AP Photo/Andy Wong, File)
तस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 53 वर्षीय कलाकार अई 1979 से ही चीन में नागरिक अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं. 2008 के पेइचिंग ओलंपिक खेलों के लिए मशहूर बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम का डिजाइन बनाने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है. अपनी पीढ़ी के अन्य अनेक कलाकारों के विपरीत वह राजनीतिक सवालों पर खुलकर अपनी राय देते रहे हैं. मिसाल के तौर पर उन्होंने पिछले साल के नोबेल शांति पुरस्कार लिऊ शिआओबो के समर्थन में आवाज उठाई थी.

अई वाईवाई को लगभग अगवा करने के अंदाज में गिरफ्तार किया गया और यह सवाल चीन के साथ यूरोपीय संघ के आयोग की मुलाकात के दौरान भी उठाया जाने वाला है. आयोग के अध्यक्ष हैरमान फान रोम्पुई बीजिंग जाने वाले हैं और इस मुद्दे को अब राजनयिक दर्जा मिलने जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार