पर्यावरण की चिंता करते ग्रीन होटल
२७ अप्रैल २०११विज्ञापन
किसी मेहमान को होटल में हर दिन नए तौलिये की जरूरत होती है? आजकल होटलों में लिखा रहता है कि पर्यावरण संरक्षण के नाम पर आप अपना तौलिया एक और दिन इस्तेमाल कर लें. लेकिन इसके पीछे सिर्फ पर्यावरण की चिंता नहीं छिपी हुई है. होटलों में कपड़ों की धुलाई खर्च बढ़ता ही जा रहा है और इसे रोकने के लिए भी इस तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. पर जर्मनी की आर्थिक राजधानी फ्रैंकफर्ट का मैरियट होटल वाकई में टिकाऊ विकास की ओर ध्यान दे रहा है. सौर ऊर्जा का इस्तेमाल, बिजली और पानी बचाना और खाने की चीजों को पैक करने में प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करना यहां पर आम बात है.
क्या