पहला गोल करते ही बलाक की नाक टूटी
२९ अक्टूबर २०११फ्राइबुर्ग के खिलाफ बायर लेवरकूजेन ने एक मात्र गोल किया और जीत मिल गई. मई 2006 के बाद बुंडेसलीगा में बलाक का यह पहला गोल था. मैच शुरू होने के दो मिनट के भीतर ही बलाक ने गोल मारा. शुरुआती बढ़त मिलने के बावजूद मैनेजर रोबिन दत्त की टीम बायर लेवरकूजेन की फ्राइबुर्ग ने हालत पतली करके रखी.
कॉर्नर में गेंद पर हेड मारने के चक्कर में 35 साल के बलाक विपक्षी खिलाड़ी से टकराए और घायल हो गए. मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि बलाक की नाक में फ्रैक्चर है. उनकी चोट से लेवरकुजेन चिंता में पड़ गया है. टीम को अगले हफ्ते चैंपियंस लीग के मैच में इटैलियन क्लब वेलेंसिया से भिड़ना है. 19 अक्टूबर को खेले गए मैच में लेवरकूजेन ने अपने मैदान पर वेलेंसिया को 2-1 से मात दी.
वेलेंसिया के खिलाफ बलाक ने एक गोल किया था.
दर्शकों में जर्मन टीम के कोच योआखिम लोएव भी थे. लोएव ने ही जून में बलाक के अंतरराष्ट्रीय करियर को खत्म किया. 2002, 2003 और 2005 में जर्मन फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले मिषाएल बलाक 2006 से 2010 तक इंग्लैंड के क्लब चेल्सी के लिए खेले. पिछले साल चेल्सी ने करार आगे नहीं बढ़ाया और बलाक को बाहर का रास्ता दिखा दिया. चोट की वजह से वह 2010 का वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके. वर्ल्ड कप में जर्मन टीम शानदार ढंग से सेमीफाइनल तक पहुंची. इसके बाद बलाक की जरूरत खत्म हो गई. अब वह लेवरकूजेन के साथ हैं.
रिपोर्ट: एएफपी, एपी/ओ सिंह
संपादन: वी कुमार