पांच साल में तीसरी बार बार्सिलोना फाइनल में
४ मई २०११तनाव भरे मुकाबले की अंतिम सीटी बजते ही कैम्प नोउ और पूरे कैटेलोनिया में जश्न शुरू हो गया. रियाल मैड्रिड के घर में घुस कर सेमीफाइनल के फर्स्ट लेग में उसे शून्य के मुकाबले दो से हराना बार्सिलोना के लिए काम कर गया. मंगलवार को दोनों टीमें जब बार्सिलोना के मैदान पर भिड़ीं तो मेजबान पहले से ही मजबूत स्थिति के दम पर दुगुने उत्साह से आगे आए.
मैड्रिड के कोच गायब
बार्सिलोना ने शुरूआत से ही दबाव बनाए रखा और रियाल मैड्रिड इस दौरान संघर्ष करता दिखा हालांकि इसके बावजूद मैच के 55वें मिनट तक बार्सिलोना को कोई बढ़त नहीं मिल सकी. तभी पेड्रो के बूटों से निकले गोल ने उन्हें मुकाबले में आगे कर दिया. पर इसके ठीक 10 मिनट बाद ही मार्सेलो ने रियाल मैड्रिड की तरफ से अप्रत्याशित गोल कर के मुकाबला बराबरी पर ला दिया.
मंगलवार का मैच पिछले मुकाबले के जितना बुरा नहीं रहा और खिलाड़ियों की कम भिड़ंत हुई. माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रियाल मैड्रिड के कोच जोस माउरिन्हो को पहले मुकाबले में मिली हार के बाद ही निलंबित कर दिया गया. माउरिन्हो मैच देखने के लिए भी मैदान में नहीं आए और होटल के कमरे में टीवी से ही काम चला लिया. माउरिन्हो की मैदान में मौजूदगी मात्र से कैम्प नोउ के 96,000 दर्शक पागल हो उठते और निश्चित रूप से मैच का तनाव हिंसा का रूप ले लेता. माउरिन्हो की अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर बार्सिलोना के अध्यक्ष सैन्ड्रो रोजेल ने कहा, "हमारी माउरिन्हों में कोई दिलचस्पी नहीं. हम जीत से पूरी तरह खुश हैं यह एक शानदार और जादुई रात है. आज की रात बार्सिलोना के सिद्धांतों के साथ ही फुटबॉल की जीत हुई है. हमारे पास बेहतरीन खिलाड़ी और शानदार कोच हैं."
लीग पर नजर
जीत के बाद बार्सिलोना के कोच पेप गुआर्डिलो ने कहा, "ये एक कठिन मैच था और रियाल मैड्रिड एक बेहद अच्छी टीम है. आज की रात हमारे लिए मुश्किल थी. अब हम सब लीग जीतने पर पूरा ध्यान देंगे. चैम्पियन बनने के लिए हमें अभी भी चार अंकों की जरूरत है." रियाल मैड्रिड के सहायक कोच आइटर कारंका ने शिकायत की कि गोंजालो हिगुआयन के गोल को विवादास्पद रूप से नहीं माना गया, "लाखों लोगों ने उस गोल को देखा. वह एक अहम फैसला था जो हमारे खिलाफ गया."
फाइनल में ऐसे आसार दिख रहे हैं कि बार्सिलोना की भिड़ंत मैनचेस्टर यूनाइटेड से होगी जिसने सेमीफाइनल के पहले लेग में जर्मन टीम शाल्के को 2-0 से हराया है. सेमीफाइनल का आखिरी मुकाबला बुधवार को ट्रैफोर्ड में होगा और शानदार बढ़त के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड हार जाए इसके आसार कम ही दिख रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः आभा एम