1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच बातचीत शुरू

२० अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच आपसी सहयोग को आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष से आगे ले जाने पर द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो गई है. अमेरिका में हो रही इस बातचीत में आपसी मुद्दों के अलावा कश्मीर का मसला भी उठ सकता है.

https://p.dw.com/p/PiZQ
कुरैशी क्लिंटन वार्तातस्वीर: AP

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी ने बताया कि विदेश मंत्री स्तर की इस बातचीत में पाकिस्तान के पड़ोसी मुल्कों के साथ रिश्ते और अफगानिस्तान की स्थित पर विचार विमर्श होगा. बातचीत शुरू होने से पहले उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान मामले में भारत की भूमिका, कश्मीर और भारत पाकिस्तान संबंध एजेंडे का हिस्सा हैं.

बातचीत में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन दोनों पक्षों का नेतृत्व कर रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के सेना प्रमुख अशफाक परवेज कियानी की मौजूदगी उल्लेखनीय है. हक्कानी ने कहा, "वैसे तो पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते मजबूत हैं लेकिन दोनों के बीच कुछ मसलों पर मौजूद मतभेदों को भी बातचीत में दूर किया जाएगा. अमेरिका और पाकिस्तान के बीच आपसी सहयोग को इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में मदद के दायरे से आगे ले जाने के लिए यह तीसरे दौर की बातचीत है.

अमेरिका में सेंटर फॉर स्ट्रेटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के विश्लेषक मार्क क्वाटरमेन ने बताया कि बातचीत के एजेंडे में बाढ़ राहत, ऊर्जा और अन्य मुद्दे शामिल होने के बावजूद अफगान सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों में कमी न आने का मसला छाया रहेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तालिबानियों के लिए सुरक्षित पनाहगार बन चुका है और यह अमेरिका के लिए बहुत बड़ी चिंता है. क्वाटरमेन ने कहा कि तीन दिन तक चलने वाली यह बातचीत दोनों देशों के लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकती है क्योंकि इस दौरान अफगान युद्ध से लेकर तमाम मसलों पर मौजूद संशय के बादल छंट सकेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें