1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान की न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार

८ मार्च २०११

लगातार तीन जीत के बाद पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में बेहद बुरी हार का सामना करना पडा. न्यूजीलैंड ने उसे 110 रन से पराजित कर दिया. पाकिस्तान की टीम 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई.

https://p.dw.com/p/10VVv
जैकब ओरमतस्वीर: AP

रॉस टेलर की साहसिक पारी के बाद पाकिस्तान के पास इस मैच में करने के लिए कुछ बचा ही नहीं. 303 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने दूसरे ओवर में ही हथियार डाल दिए. बाद में सिर्फ रज्जाक ने थोड़ा बहुत संघर्ष किया पर उनकी पारी सिर्फ हार के अंतर को कम करने के काम आई. पाकिस्तान ने 41.4 ओवर में 192 रन बनाए.

ग्रुप ए के मैच में 302 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई. मोहम्मद हफीज और शहजाद अहमद ने पारी शुरू की, लेकिन साउदी ने हफीज (5) और कामरान अकमल (8) को आउट करके पाकिस्तान की शुरुआत बिगाड़ दी. मिल्स ने शहजाद (10) और यूनुस खान (0) को आउट करके पाकिस्तान का संकट और बढ़ा दिया.

बल्लेबाजों में ऊपर के पांच नामों का जिक्र बेकार है. उसके बाद उमर अकमल ने अलबत्ता 38 रन की पारी खेली लेकिन 303 के लक्ष्य के आगे इसका कोई मूल्य नहीं था. सदाबहार हरफनमौला अब्दुल रज्जाक ने गेंदबाजी में भले ही जम कर रन उगले हों, बल्ले से कुछ कर दिखाने की कोशिश की.

रज्जाक ने मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के निचले क्रम में अच्छा योगदान दिया. उन्होंने 74 गेंदों में 62 रन बनाए लेकिन मैच का नतीजा तो पहले ही तय हो चुका था.

इससे पहले रॉस टेलर की आतिशी सेंचुरी के साथ न्यूजीलैंड ने धुआंधार शतक बनाया. न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवर में 92 रन जोड़ कर अपनी टीम को बेहद अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. उन्होंने 302 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद पाकिस्तान शुरू से ही दबाव में आ गया.

इस हार के साथ ही पाकिस्तान को ग्रुप ए का शीर्ष स्थान छोड़ना पडा. अब इस जगह पर उसे हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम पहुंच गई है. दोनों टीमों के छह छह अंक हैं लेकिन रन औसत में न्यूजीलैंड आगे है.

पाकिस्तान को अगला मैच जिम्बाब्वे से 14 मार्च को खेलना है, जबकि उसका आखिरी लीग मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 19 मार्च को होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी