पाकिस्तान के खिलाफ झटकों में घिरे कीवी
८ मार्च २०११क्वार्टर फाइनल की सीट पहले ही बुक करने वाली पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिक्के की उछाल में तो बाजी नहीं मारी, लेकिन शोएब अख्तर ने पारी के पहले ही ओवर में विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम को पैवेलियन भेज दिया.
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद मार्टिन गुप्टिल और जेमी हाउ ने सावधानी बरती.बढ़िया खेल रहे गुप्टिल को पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने 57 रन पर वापस भेजा.
एक विकेट मोहम्मद हफीज ने और एक उमर गुल ने लिया है. हालांकि टेलर अब भी क्रीज पर मौजूद हैं और न्यूजीलैंड की पारी को संभालने की कोशिशों में जुटे हैं.
पाकिस्तान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. ऑफ स्पिनर सईद अजमल के स्थान पर अब्दुल रहमान को अंतिम ग्यारह में जगह दी है.
कप्तान शाहिद अफरीदी ने अब्दुल रहमान को नई गेंद थमाई और इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने पहले पांच ओवर में केवल 14 रन खर्च किए. पाकिस्तान अब तक केन्या, श्रीलंका और कनाडा को हरा चुका है.
रिपोर्टः एजेंसियां एस खान
संपादनः एस गौड़