पाकिस्तान के सभी मैच फिक्सः यासिर हमीद
५ सितम्बर २०१०ब्रिटेन के द न्यूज ऑफ द वर्ल्ड अखबार की वेबसाइट पर एक बार फिर तहलका मचा देने वाली रिपोर्टें सामने आई हैं. इसमें पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज यासिर हमीद को अपना दुखड़ा रोते हुए दिखाया गया है. चुपके से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में हमीद कह रहे हैं कि उनकी टीम के खिलाड़ी लगभग सभी मैचों को फिक्स कर देते हैं. हमीद का कहना है कि उन्होंने डेढ़ लाख पाउंड यानी लगभग एक करोड़ रुपये तक का ऑफर ठुकराया है और शायद यही वजह है कि टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है.
वीडियो पर हमीद कहते दिख रहे हैं, "वे लोग तो हर मैच को फिक्स करते हैं. अल्लाह जाने वे क्या चाहते हैं. स्कॉटलैंड यार्ड अरसे से उनके पीछे पड़ी है. हालांकि जो पकड़े गए हैं, वो चोर हैं."
वीडियो में हमीद काली धारी की जैकेट पहने आराम से बैठे शराब पीते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "ऐसी चीजों की वजह से ही मैं बाहर हुआ हूं. क्योंकि मैं इसमें शामिल नहीं होता हूं." उन्होंने बातचीत करने वाले शख्स से कहा कि अगर आप कहें कि आप बुकी हैं और कल का मैच फिक्स करना चाहते हैं तो क्या होगा.
हमीद के मुताबिक उनके पास डेढ़ लाख पाउंड यानी लगभग एक करोड़ रुपये तक का ऑफर था. उन्होंने कहा, "ऐसा होता तो मैं आपके पास फरारी से आता. वे काफी पैसा देते हैं. आप अपने शौक पूरे कर सकते हैं. कार खरीद सकते हैं."
32 साल के हमीद को किसी जमाने में शानदार बल्लेबाज के रूप में जाना जाता था. उन्होंने सिर्फ 25 मैचों में लगभग 1500 रन बनाए हैं और उनका औसत 32.41 रन का है. उन्होंने 56 वनडे मैचों में तीन शतक की मदद से 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. अपने पहले ही मैच में शतक बना कर हमीद ने शानदार आगाज किया लेकिन टीम में उनकी जगह कभी पक्की नहीं रही.
हमीद ने दावा किया कि इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त फिक्सिंग की और इस दौरान 18 लाख पाउंड (13 करोड़ रुपये) की काली कमाई की. हमीद ने ताजा प्रकरण में फंसे कथित बुकी मजहर मजीद के बारे में भी कहा. उन्होंने दावा किया कि मजीद चार पांच साल से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ है.
हालांकि यासिर हमीद ने शनिवार रात इस बात का खंडन किया था कि उन्होंने द न्यूज ऑफ द वर्ल्ड को कोई इंटरव्यू दिया है. लेकिन वीडियो जारी होने के बाद उन्होंने किसी तरह का बयान नहीं दिया.
द न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने अपने स्टिंग ऑपरेशन के सबूत के तौर पर इंटरनेट पर कई और वीडियो और दस्तावेज जारी किए हैं. ऐसे ही एक वीडियो में मजहर मजीद किसी शख्स से मैच फिक्सिंग की बात कर रहा है. उसे कार में बैठ कर सिगरेट पीते देखा जा सकता है और उसी दौरान पैसों की लेन देन होती है.
पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और आमेर इस वक्त मैच फिक्सिंग के मामले में फंसे हुए हैं. उन्हें पाकिस्तान की टीम से निकाल दिया गया है और आईसीसी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. हालांकि पाकिस्तान के कई खेमों से ऐसी आवाज आ रही है कि इन खिलाड़ियों को फंसाया जा रहा है.
अखबार ने अपनी वेबसाइट पर पाकिस्तान के क्रिकेटरों की जमीनों और जायदाद का भी थोड़ा बहुत ब्योरा दिया है. इसमें मोहम्मद आसिफ और आमेर के आलीशान बंगलों की तस्वीरें हैं और बताया गया है कि कैसे बहुत कम वक्त में इन क्रिकेटरों ने ये जायदाद जमा कर ली है.
ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शमसुल हसन दावा कर चुके हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर मासूम और निर्दोष हैं. उन्होंने द न्यूज ऑफ द वर्ल्ड पर भी निशाना साधा है. लेकिन अखबार ने उनके दावों को तार तार करते हुए कहा है कि उन्हें पता है कि वह किस तरह का स्टिंग ऑपरेशन कर रहे हैं और इसके गलत साबित होने का क्या नतीजा निकल सकता है.
अखबार का कहना है कि वह जनवरी से ही इस ऑपरेशन में लगा था और इस दौरान उसने जो कुछ भी किया उसका सिलसिलेवार ब्योरा वेबसाइट पर दिया गया है. नए वीडियो और दस्तावेज पोस्ट करने के घंटे भर के अंदर ही सैकड़ों कमेंट आने लगे हैं. हालांकि पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अभी तक किसी का बयान नहीं आया है.
रिपोर्टः अनवर जे अशरफ
संपादनः एस गौड़