पाकिस्तान को मिला क्रिकेट का पहला गोल्ड
२० नवम्बर २०१०बांग्लादेश की टीम ने 92 रन का स्कोर खड़ा किया जिसे पाकिस्तान की सलामी जोड़ी निदा रशीद और जावेरिया वदूद ने ही पीछे छोड़ दिया. बांग्लादेश को कोई कामयाबी नहीं मिली. निदा ने 41 गेदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. पाकिस्तानी जोड़ी ने चार ओवर रहते ही जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया. निदा 51 रन और जावेरिया 39 रन बना कर नॉट आउट रहीं.
बांग्लादेश की पारी में बल्लेबाजों ने शुरुआत में खूब रन बनाए लेकिन बाद में पाकिस्तान की गेंदबाजों ने उन्हें बांध दिया. बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जोखिम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसका नतीजे में उनके विकेट गिरते गए. टीम की कप्तान सलमा खातून ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. वहीं निदा ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि पाकिस्तानी कप्तान साना मीर ने 23 रनों के बदले दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
उधर क्रिकेट में चीन का कांस्य पदक लेने का सपना उस वक्त चूर चूर हो गया जब जापान ने उसे सात विकेट से हार दिया. चीन ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए, लेकिन जापान की टीम ने चार गेंदे रहते जीत अपने नाम कर ली.
रिपोर्टः एजेंसियां/कुमार
संपादनः एमजी