1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान क्रिकेट का कोई दोस्त नहीं: अफरीदी

१ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत या अन्य किसी एशियाई देश पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और अपनी समस्याएं खुद सुलझानी चाहिए.

https://p.dw.com/p/PRn2
तस्वीर: AP

अफरीदी से जब पूछा गया कि पाकिस्तान टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन है लेकिन चैंपियंस लीग में उसकी कोई मौजूदगी नहीं थी, तो अफरीदी ने इसका इल्जाम भारत के सिर मढ़ा. उन्होंने कहा कि भारत ने कभी पाकिस्तान क्रिकेट का समर्थन नहीं किया.

अफरीदी ने कहा, "चैंपियंस लीग की तो बात छोड़िए, आप मुझे बताइए कि भारत ने कब पाकिस्तान क्रिकेट का समर्थन किया है."

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "सच तो यह है कि हम हमेशा भारत, श्रीलंका या बांग्लादेश के समर्थन में खड़े रहे हैं लेकिन जब हमें उनके साथ की जरूरत पड़ी तो हमें अकेला छोड़ दिया गया."

अफरीदी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम यह समझ जाएं कि पाकिस्तान के दुनिया में ज्यादा दोस्त नहीं हैं और हमें अपनी परेशानियों का हल खुद ही खोजना होगा.

अफरीदी जैसी ही बात पाकिस्तानी टीम के मैनेजर यावर सईद ने कही थी. सईद ने लंदन से लौटते हुए पिछले हफ्ते कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के दुनिया में बहुत कम दोस्त हैं. उन्होंने मैच फिक्सिंग कांड में आईसीसी की भूमिका की भी आलोचना की और कहा कि पाकिस्तान को किसी का समर्थन नहीं मिला.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें