1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर नोटों की बारिश

२५ जुलाई २०१०

ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फैन्स को बहुत दिनों बाद खुशी का मौका दिया. इस बात से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी बेहद खुश है. बोर्ड ने टीम में शामिल हर खिलाड़ी को पांच लाख रुपये देने का एलान किया है.

https://p.dw.com/p/OTwo
नए कप्तान की पहली कामयाबीतस्वीर: AP

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के लीड्स मैदान पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. 15 साल बाद  पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से कोई टेस्ट मैच जीती है. इसके साथ ही उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1से बराबर कर ली.

पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एजाज बट ने कहा कि जो खिलाडी़ मैच में नहीं खेले लेकिन टीम में शामिल थे, उन्हें ढाई ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा टीम के साथ गए स्टाफ के सदस्यों को भी ढाई ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे.

यह जीत पाकिस्तान के लिए इस वजह से भी बड़ी हो जाती है क्योंकि सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में कप्तान रहे शाहिद अफरीदी ने सीरीज के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. ऐसे में टीम के सामने संकट खड़ा हो गया क्योंकि उन्हें नए चेहरों में से ही किसी को कप्तान चुनना था. आखिरकार मुश्किल की इस घड़ी में सलमान बट को टीम की कप्तानी सौंपी गई. बट ने कप्तान के तौर पर पहले ही मैच में शानदार कामयाबी पाई.

30 से भी कम टेस्ट खेले सलमान बट ने इस मैच में बढ़िया कप्तानी की और पाकिस्तान एक ऐतिहासिक जीत दिलाई.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल