पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
१९ मार्च २०११ग्रुप ए में पाकिस्तान के पास अब कुल दस अंक हैं. दूसरे स्थान पर श्रीलंका है और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन बल्लेबाजों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने तीस रन दे कर चलता कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 46.4 ओवरों में 176 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल पाए.
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 41 ओवर में 6 विकेट खोते हुए आसानी से लक्ष्य को पा लिया. हालांकि ब्रेट ली ने 28 रन देकर दो विकट ले लिए लेकिन इसके बावजूद उमर अकमल खेल के अंत तक मैदान में रहे और उन्होंने कुल 44 रन बनाए.
रविवार को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेल के बाद ही पता चलेगा कि क्वार्टर फाइनल में कौनसी टीम किससे भिड़ेगी. हालांकि पाकिस्तान से मिली हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से हो सकता है. नॉकआउट दौर में पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच मैच हो सकता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः ए कुमार