पाकिस्तान ने किया परमाणु मिसाइल का परीक्षण
१९ अप्रैल २०११पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है,"हत्फ 9 मिसाइल की रेंज 60 किलोमीटर है और ये परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है साथ ही इसका निशाना अचूक है. ये मिसाइल पाकिस्तान की कम दूरी वाले हथियार कार्यक्रम को और मजबूत बनाने के लिए तैयार किया गया है. इसके तुरंत दागे जा सकने की क्षमता खतरों से निपटने में कारगर होगी."
दक्षिण एशिया के दो प्रतिद्वंदी देश भारत और पाकिस्तान लगातार मिसाइलों का परीक्षण करते रहते हैं. दोनों देशों के बीच तीन जंग भी हो चुकी हैं. दोनों देशों ने 1998 में परमाणु हथियार बनाने की क्षमता सार्वजनिक रूप से जाहिर की थी.
पाकिस्तान के शस्त्रागार में छोटी, मध्यम और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें हैं जिनके नाम मुस्लिम आक्रमणकारियों के नाम पर रखे गए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 2002 में कश्मीर के मसले पर तनाव काफी बढ़ गया था और तब परमाणु हमले की आशंकाएं जताई जाने लगीं. हालांकि इसके बाद 2004 से दोनों मुल्कों के बीच शांति वार्ता शुरू हुई और धीरे धीरे आगे बढ़ने लगी. 2008 में मुंबई हमले के बाद एक बार फिर बातचीत बंद हो गई. तकरीबन 3 साल की खामोशी के बाद इस साल मार्च में दोनों देशों ने बातचीत फिर शुरू करने की कोशिशें तेज की है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः आभा एम