1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में ड्रोन हमले, 30 की मौत

१२ जुलाई २०११

उत्तरी वजीरिस्तान में मंगलवार को हुए ड्रोन हमले में कम से कम 30 चरमपंथियों के मारे जाने का दावा किया गया है. इस इलाके में 12 घंटे में दो बार ड्रोन हमला किया गया.

https://p.dw.com/p/11tOU
तस्वीर: AP

सोमवार की रात को उत्तरी वजीरिस्तान में उन वाहनों पर ड्रोन हमले किए गए, जिनका इस्तेमाल चरमपंथी करते थे. इसमें 6 चरमपंथियों की मौत हो गई. इसके बाद और मिसाइलें दागी गईं, जिससे एक कंपाउंड के पास 19 की घुसपैठिए मारे गए. मंगलवार सुबह दक्षिणी वजीरिस्तान में भी ड्रोन हमला किया गया जिस कारण एक गाड़ी में बैठे 5 चरमपंथी मारे गए.

जून में हुए ड्रोन हमलों में 90 उग्रवादी मारे गए हैं. यह आंकड़े खुफिया विभाग के अधिकारियों के बयानों के आधार पर रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने दिए हैं.

पाकिस्तान शुरू से ही अमेरिकी ड्रोन हमलों के खिलाफ शिकायत करता रहा है उसका कहना है कि इस कारण पाकिस्तानी नागरिकों में विश्वास पैदा नहीं हो पाता और उग्रवादी लगातार सीमाई इलाकों में ढकेले जा रहे हैं.

जनवरी में सीआईए एजेंट रेमंड डेविस के हाथों दो पाकिस्तानी नागरिकों के मारे जाने और मई में अमेरिकी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मार गिराए जाने से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं.

इस सप्ताह अमेरिका पाकिस्तान को दी जाने वाली 80 करोड़ डॉलर की अमेरिकी सहायता को रोक दिया है क्योंकि पाकिस्तान ने अमेरिकी ट्रेनरों की संख्या में कमी की है और अमेरिकी अधिकारियों के लिए वीजा सीमित कर दिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी