1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में बम धमाके

८ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान में दो अलग अलग बम धमाकों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं. निशाने पे नाटो के टैंक.

https://p.dw.com/p/10D8U
तस्वीर: AP

पेशावर के करीब मिथ्रा जिले में पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. मिथ्रा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "यह हमला तब हुआ जब पुलिस पास के एक चेकपोस्ट पर छोटे से हमले की जांच करने जा रही थी." एक पुलिस अफसर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.

एक अन्य हमले में नाटो के तीन तेल टैंकर नष्ट हो गए. धमाका होते ही आसमान में आग का एक बड़ा सा गोला देखा गया. आस पास खड़ी 16 और गाड़ियां भी धामाके की चपेट में आ गईं. पुलिस अधिकारी शफीउल्लाह खान ने बताया, "बम नाटो के एक तेल के टैंकर के अन्दर रखा गया था. इसमें छह लोग जख्मी हुए हैं और आसपास की छह दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है." अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

साथ ही एक कार्यवाही में सुरक्षाबलों ने तालिबान के 10 लड़ाकों को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि वह पिछले साल आतंकवादियों के कैम्पों पर हमला कर 1000 तालिबानी और अल कैद के आतंकवादियों को वहां से भगा चुकी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें