पाकिस्तान में हमला, 28 की मौत
२ जून २०११उग्रवादियों ने दूर दराज के इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया. लगभग 24 घंटे चली झड़प में के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी काजी जमील उर्रहमान ने बताया, "हमें अब तक 23 पुलिसकर्मियों के शव मिले हैं, जो हमले में मारे गए. यह हमला बुधवार सुबह किया गया." उन्होंने बताया कि हमले में दो महिलाओं सहित पांच आम लोग भी मारे गए हैं. चरमपंथियों ने चौकी के पास आम लोगों के मकानों पर पर भी मोर्टार दागे. पुलिस ने बताया कि यह झड़प गुरुवार सुबह तक चलती रही.
दीर के पुलिस अधिकारी दावर अली ने बताया कि सुरक्षा बलों की मदद के लिए पाकिस्तान सेना के जवान इलाके में पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि इलाके से ज्यादा जानकारी नहीं आ रही है क्योंकि संपर्क टूटा हुआ है. उग्रवादी पुलिस की वर्दी में बुधवार सुबह आए और उन्होंने एक पुलिसकर्मी को मार दिया. इसके बाद झड़प शुरू हुई. चरमपंथियों ने सुरक्षा चौकी को घेर लिया.
अल कायदा से नजदीकी रिश्ते रखने वाले पाकिस्तानी तालिबान ने ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अपनी हिंसक गतिविधियां बढ़ा दी हैं. बिन लादेन अमेरिकी सेना के अभियान में 2 मई को मारा गया. पाकिस्तान में एकतरफा तौर पर की गई इस कार्रवाई का खासा विरोध हो रहा है. इसके बाद कराची में अहम नौसैनिक अड्डे पर भी हमला हो चुका है जिसमें अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को दिए गए दो अहम निगरानी विमानों को तबाह कर दिया गया.
यह अभी साफ नहीं है कि दीर में किस चरमपंथी गुटी ने हमला किया है लेकिन विश्लेषक मानते हैं कि वे सभी आपस में जुड़े हुए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़