पाकिस्तान से सेमीफाइनल, सपनों की जंगः युवराज
२५ मार्च २०११दो विकेट और नाबाद 57 रनों की बदौलत युवराज ने क्वार्टफाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान से मोहाली के मैदान पर भिड़ंत होनी है जिसे युवराज सपनों की जंग बता रहे हैं. कंगारू टीम पर जीत से उत्साहित युवराज ने कहा, "भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत पाकिस्तान में मुकाबला यादगार जंग होगी. भारत के लिए ये शानदार जीत है. हम पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार क्रिकेट खेलेंगे. वो हमारे बारे में और हम उनके बारे में जानते हैं इसलिए टक्कर बराबरी की होगी. उनके लिए टूर्नामेंट शानदार रहा है. उन्होंने वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया को हराया है."
वैसे युवराज ये भी कहते हैं कि फिलहाल वह पाकिस्तान से मुकाबले की नहीं, बल्कि आराम करने की सोच रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला खासा दबाव भरा रहा और पूरी टीम अब कुछ पल सकून के साथ आराम करने में बिताना चाहती है. युवराज ने माना कि मैच के दौरान उन पर जबर्दस्त दबाव था और उन्हें लग रहा था कि एक मामूली सी गलती भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा देगी. युवराज के मुताबिक क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान उनके लिए भावनाओं पर काबू कर पाना बड़ा कठिन था, "पिछले एक साल से मैं ये सपना देख रहा था कि आखिरी तक बल्लेबाजी करूं और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत दिलाउं. आखिरकार गुरुवार को वह लम्हा आ गया."
गलतफहमी के शिकार
युवराज ने गौतम गंभीर के आउट होने को दोनों के बीच गलतफहमी का नतीजा बताया और ये भी कि उसके तुरंत बाद धोनी के आउट होने से उन पर जबर्दस्त दबाव बन गया. युवराज ने गंभीर से माफी मांगने की भी बात कही," मैने गंभीर से गलतफहमी के लिए माफी मांग ली है. हम ज्यादा देर साथ नहीं खेल पाए मेरे ख्याल में ये मेरी गलती थी."
चौथी बार मैन ऑफ द मैच बने युवराज ने जीत का श्रेय टीम को दिया साथ ही कोच गैरी कर्स्टन की खूब तारीफ की. उन्होने कहा कि कोच के साथ टीम का तालमेल बढ़िया है और खिलाड़ियों का एक दूसरे पर भरोसा बहुत ज्यादा बढ़ गया है ये सब कर्स्टन की देन है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः एमजी