1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक खिलाड़ियों को खेलने दें: चिदंबरम

२८ जनवरी २०१०

भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने देना क्रिकेट की मदद करना होगा. हज़ारों फैंस के साथ वे ख़ुद भी इससे बेहद ख़ुश होंगे.

https://p.dw.com/p/LjsR
क्रिकेट की मददतस्वीर: AP

हाल ही में आईपीएल की ओर से भारतीय टेलिविज़न पर कहा गया था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास अब भी आईपीएल में हिस्सा लेने का मौका है. गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि क्रिकेट प्रेमी होने के नाते जो कुछ भी उनको टेलिविज़न में देखने को मिल रहा है, वह एक अच्छी शुरुआत है.

आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने की बात तब सामने आई, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज़्जाक़ के आईपीएल की एक टीम में लाने की बात चली. चिदंबरम ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि अगर तीन, चार या पांच पाकिस्तानी क्रिकेटर भी आईपीएल में खेल सकें, तो उन्हें खुशी होगी.

सोमवार को गृहमंत्री ने आईपीएल की आलोचना करते हुए कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अनदेखा करना क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है. कई खिलाड़ी टी20 के बहतरीन खिलाड़ी थे और 'वे निजी तौर पर खेलने आ रहे थे, पाकिस्तानी टीम के हिस्से के तौर पर नहीं.'

चिदंबरम का यह भी कहना था कि वे आईपीएल के रवैये को समझ नहीं पाए और सरकार का इसमें कोई भी हाथ नहीं है. चिदंबरम की टिप्पणी के बाद आईपीएल प्रमुख ललित मोदी ने कहा है कि कई टीमों को सारे खिलाड़ी नहीं मिले हैं और कई खिलाड़ी बाहर भी हो सकते हैं. टीम इनकी जगह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रख सकते हैं.

हाल ही हुए आईपीएल की टीमों की बोली में किसी ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बोली नहीं लगाई थी. मोदी ने कहा था कि यह टीमों का अपना फैसला था.

रिपोर्टः पीटीआई/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य