पाक खिलाड़ियों पर पुनर्विचार 'स्वागत योग्य'
२८ जनवरी २०१०पिछले कुछ दिनों की गर्मागर्मी के बाद अब भारत ने संकेत दिए हैं कि आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने के फ़ैसले पर पुनर्विचार किया जा सकता है. पाकिस्तान ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है और भारत के बयान का स्वागत किया है.
पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा, "मैं भारत के उस बयान का स्वागत करता हूं जिसमें आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने के फ़ैसले पर फिर विचार करने की बात कही गई है."
पाकिस्तान के अख़बार डॉन न्यूज़ के मुताबिक़ रहमान मलिक ने कहा कि सिर्फ़ खेल के मैदान में उठने वाले मुद्दे नहीं बल्कि हर मसले को सुलझाया जाना चाहिए. भारत और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं और आरोप प्रत्यारोप का दौर ख़त्म होना चाहिए.
इससे पहले भारत के खेल मंत्री एमएस गिल ने नीलामी प्रक्रिया में जो कुछ हुआ उससे आईपीएल अधिकारियों को सबक लेना चाहिए. गिल ने उम्मीद जताई थी कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी आईपीएल में खेलने का मौक़ा मिलेगा.
"आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने संयमित प्रतिक्रिया दी है. मैं उनके रुख़ का स्वागत करता हूं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इन खिलाड़ियों को भारत में क्रिकेट खेलने का अवसर मिलेगा."
भारत के गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने भी आईपीएल टीमों को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को शामिल न किए जाने से क्रिकेट शर्मसार हुआ है. चौतरफ़ा आलोचना से घिरे आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने तेवर बदलते हुए बयान दिया था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास अभी आईपीएल खेलने का मौक़ा है क्योंकि कुछ टीमों को अपने खिलाड़ियों का कोटा पूरा करना है. मोदी ने नीलामी प्रक्रिया प्रभावित करने में सरकार की भूमिका होने से इनकार किया है.
आईपीएल-3 की नीलामी प्रक्रिया में 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक भी खिलाड़ी की बोली नहीं लगी थी. पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों जैसे शाहिद अफ़रीदी और सोहेल तनवीर ने इसे देश की बेइज़्ज़्ती करार दिया था. हालांकि अब पाकिस्तानी खिलाड़ी कह रहे हैं कि अगर मौक़ा मिले तो वे आईपीएल खेलने को तैयार हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: उ भट्टाचार्य