पिच बदलने पर वॉर्न नाराज, बोर्ड बेपरवाह
१२ मई २०११राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने संकेत दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में पिच को बदला गया जबकि इससे पहले जयपुर में मैच दूसरी पिच पर होते रहे हैं. वॉर्न की टीम के लिए यह अहम मैच था.
उन्होंने कहा, "चार साल में यह अजीब बात पहली बार हुई कि हमें एक अन्य विकेट पर खेलने के लिए कहा गया जबकि वह पिच बिलकुल दूसरी तरह तैयार की गई थी." चेन्नई के हाथों 63 रन की हार झेलने के बाद वॉर्न ने यह संदेश अपने ट्विटर अकाउंट पर दिया.
पहली पिच फायदेमंद थी
जयपुर में इससे पहले जिस पिच पर आईपीएल के मैच कराए गए वह धीमी और घूमती विकेट थी जिसका फायदा राजस्थान रॉयल्स के स्पिनरों ने उठाया. चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले वह घरेलू मैदान पर चार जीत दर्ज कर चुके थे. चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन हैं जो बीसीसीआई के सचिव भी हैं.
वहीं आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "पिच का बदला जाना दिखाता है कि कैसे पिच भी मैच के परिणाम पर असर डाल सकती है. कोई अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकता है और इस पर किसी का ध्यान भी नहीं जाता." वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वॉर्न अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं.
पिच कमेटी का फैसला
बीसीसीआई ने कहा कि पिच के चयन का फैसला ग्राउंड्समैन का होता है और उसकी नियुक्ति राज्य क्रिकेट एसोसिएशन करती है. इस मामले में टीम के पास चयन का अधिकार नहीं होता. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, "बीसीसीआई स्पष्ट करना चाहती है कि चेन्नई और राजस्थान के बीच हुए मैच में पिच के चयन का फैसला क्यूरेटर और ग्राउंड एंड पिच कमेटी का था. मैच के हित को ध्यान में रखकर ही यह फैसला लिया गया."
हालांकि बाद में राजस्थान ने मामले को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि खेल की परिस्थितियों से वह खुश है. राजस्थान टीम के मुताबिक घरेलू मैदान पर खेलकर उन्हें सफलता मिली है और उन्होंने अपनी खेल योजना तैयार की है जो स्थिति के मुताबिक बनाई गई है. कुछ पिचें एक टीम के बजाय दूसरी टीम को ज्यादा फायदा पहुंचा सकती हैं लेकिन राजस्थान रॉयल्स जयपुर और अन्य मैदानों पर खेल की परिस्थितियों से खुश है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: वी कुमार