पीएम ने मुंबई विस्फोट पर दुख जताया
१३ जुलाई २०११मनमोहन सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की और वहां के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
उन्होंने कहा, "आज शाम हुए विस्फोटों की मैं निंदा करता हूं. मैं मुंबई के लोगों से अपील करता हूं कि वे इस घड़ी में एकजुट रहें." तीन जगहों पर हुए विस्फोट के बारे में प्रधानमंत्री गृह मंत्री पी चिदंबरम और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से लगातार संपर्क में हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में मनमोहन सिंह के हवाले से कहा गया है, "मैंने गृह मंत्री पी चिदंबरम से कहा है कि वह मुंबई के लोगों को हर संभव विशेषज्ञ मदद दी जाए."
भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी हमलों की निंदा की है. राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है कि पाटिल ने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
उप राष्ट्रपति अंसारी ने हमलों पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा कि इनमें आम लोगों को निशाना बनाया गया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी मामले की जानकारी के लिए गृह मंत्री से बात की. बीजेपी ने हमलों की तीखी निंदा करते हुए सरकार से कहा कि वह आतंकवाद से निपटने के लिए कड़े कदमों की तैयारी करे.
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हमलों की निंदा की है. सोनिया गांधी ने मुंबई के लोगों के अपील की है कि उन्हें चौकन्ना रहना चाहिए और मुश्किल की इस घड़ी में एकजुटता दिखानी चाहिए.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः आभा एम