1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पीटरसन पर हो सकती है कार्रवाई

१ सितम्बर २०१०

इंग्लैंड के खिलाड़ी केविन पीटरसन को ट्विटर की गई अपनी नाराजगी भरी टिप्पणी के लिए जांच का सामना करना होगा और उन पर कार्रवाई भी हो सकती है. उन्होंने टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा होने से पहले ही लिख दिया था.

https://p.dw.com/p/P1RI
तस्वीर: AP

सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा मंगलवार शाम को होनी थी, लेकिन पीटरसन ने खुद ही टीम में ना होने की घोषणा कर दी. इसके कई घंटों बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा की. अब इस बारे में पीटरसन पर कार्रवाई हो सकती है. ईसीबी के प्रवक्ता ने बताया, "हम इससे जुड़े हालात पर विचार कर रहे हैं."

30 साल के बल्लेबाज पीटरसन चयन समिति के फैसले से नाखुश हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "अब इस साल की गर्मियों के लिए तो मेरा काम हो गया. वर्ल्ड कप टी20 में मैन ऑफ द सीरीज और टी20 टीम से आउट. क्या बकवास है!"

हालांकि पीटरसन की बात पूरी तरह सही नहीं है क्योंकि ईसीबी ने उनके लिए कई योजनाओं की घोषणा की है. मसलन वह सर्रे काउंटी के लिए खेलेंगे. बुधवार को भी उन्हें एक मैच खेलना है. बोर्ड ने पीटरसन की काउंटी टीम हैंपशर से कहा है कि वह उन्हें दो मुकाबलों में खिलाए. लेकिन पीटरसन ने यह साफ कर दिया है कि वह इस सीजन के आखिर में हैंपशर छोड़ देंगे. इसके बाद उन्हें काउंटी टीम में नहीं चुना गया है.

पीटरसन ने कहा, "बेशक मैं टीम में न लिए जाने से निराश हूं, लेकिन मैं वजहों को पूरी तरह समझता हूं और टीम में वापस आने के लिए मैं सब कुछ करूंगा." उन्होंने कहा कि टीम में न लिए जाने को लेकर चयनकर्ताओं से मेरी कोई नाराजगी नहीं है और अब मैं एशेज से पहले अपने खेल को बेहतर बनाने पर काम करूंगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें