पीटरसन बाहर लेकिन इंगलैंड जोश में
८ जुलाई २०१०इस सीरीज में पीटरसन चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे. गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में इस सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है.
पीटरसन पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने अपने पिछले 16 वनडे मैचों में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं बनाई है. इसके बावजूद स्ट्रॉस मानते हैं कि पीटरसन का न होना एक नुकसान है क्योंकि वह उनके सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से हैं. पीटरसन की जगह इयान बेल और जोनाथन ट्रॉट में से किसी को खिलाया जा सकता है. स्ट्रॉस कहते हैं कि पीटरसन के बदले जो खिलाड़ी खेल सकते हैं वे अपने आप को साबित कर चुके हैं.
ऐंड्र्यू स्ट्रॉस ने साफ किया कि उनकी टीम बांग्लादेश को किसी भी सूरत में हलके में नहीं लेगी. बांग्लादेश आज तक कभी इंगलैंड को नहीं हरा पाया है. स्ट्रॉस ने कहा कि यह एक खतरनाक टीम है. उनके खिलाड़ी बहुत अच्छे शॉट्स खेल सकते हैं. खासतौर पर तमीम इकबाल एक खतरनाक खिलाड़ी हैं.
इंगलैंड ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज 3-2 से जीती है, जिसके बाद उसकी टीम पूरे जोश में है. स्ट्रॉस ने कहा कि हमने इस सीजन में अब तक छह में से चार वनडे मैच जीते हैं और हम इन तीनों मैचों को भी जीतना चाहते हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादन: आभा एम