पूर्वी यूक्रेन में तनाव बढ़ा
७ अगस्त २०१४रूस की सरकार ने पश्चिमी देशों के प्रतिबंध का जवाब देते हुए यूरोपीय संघ और अमेरिका से आयात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेद्वेदेव ने कहा कि इन देशों से आ रहे मांस, फल, सब्जियों और दूध पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी. पिछले दिनों में अमेरिका और यूरोपीय संघ के देशों ने रूस के खिलाफ यूक्रेन संकट के सिलसिले में प्रतिबंध जारी किए हैं.
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने नाटो प्रमुख रासमुसेन को बुलावा भेजा है. नाटो महासचिव रासमुसेन ने हाल ही में कहा था कि रूस की आक्रमकता को देखते हुए नाटो देश सुरक्षा के लिए नई योजनाएं बना रहे हैं. इस बीच मॉस्को ने अपनी सरहद पर सैनिकों की संख्या 12,000 से बढ़ाकर 20,000 कर दी है. पोलैंड के प्रधानमंत्री डॉनल्ड टुस्क ने बताया कि रूस से आक्रमण के संकेत भी बढ़ गए हैं. पोरोशेंको ने इससे पहले अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी अपने पूर्व में अलगाववादियों को लेकर संकट पर विचार विमर्श किया. दोनों राजनियक रूस के रवैये पर काफी हैरान थे. रूस ने कहा कि उसके "शांति सैनिक" यूक्रेन में अमन स्थापित करने में भूमिका निभाएंगे.
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है और इस बात को लेकर चिंता जताई कि, "रूस डोनबास में अलगाववादियों की मदद कर रहा है." मैर्केल ने पुतिन से कहा कि वह अलगाववादियों और यूक्रेनी सरकार के बीच संघर्षविराम कराने में मदद करें. पिछले दिनों में पूर्वी यूक्रेन में तनाव बढा है. यूक्रेनी सैनिक इस बीच डोनेत्स्क और लुगांस्क शहरों पर आक्रमण करने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच डोनेत्स्क पर एक हवाई हमला हुआ जिसमें कोई भी घायल नहीं हुआ हालांकि अब तक पता नहीं चल पाया है कि हमला किसने कराया. यूक्रेन की सरकार के मुताबिक पिछले दो दिनों की लड़ाई में 18 सैनिक मारे गए हैं और 54 घायल हो गए हैं.
यूक्रेनी अलगाववादियों और सरकार के बीच लड़ाई की वजह से दुर्घटनाग्रस्त विमान एमएच17 तक विश्लेषक अभी भी नहीं पहुंच पाए हैं. करीब तीन हफ्ते पहले पूर्वी यूक्रेन के ऊपर से उड़ रहा विमान संघर्ष के इलाके पर क्रैश हुआ. मारे गए 298 यात्रियों में से ज्यादातर के शव निकाल लिए गए हैं लेकिन कुछ अब भी विमान और आसपास के इलाके में हैं. पूर्वी यूक्रेन में हो रही हिंसा की वजह से विशेषज्ञ वहां तक नहीं पहुंच पा रहे.
एमजी/एएम (डीपीए, एपी)