1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूर्व इस्राएली राष्ट्रपति बलात्कार के दोषी

३० दिसम्बर २०१०

इस्राएल में एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मोशे कात्साव को दो मामलों में बलात्कार का दोषी पाया है. उन्हें कम से कम साढ़े चार साल जेल की सजा हो सकती है. कात्साव सात साल तक इस्राएल के राष्ट्रपति रहे हैं.

https://p.dw.com/p/zrPN
पूर्व राष्ट्रपति मोशे कात्सावतस्वीर: AP

तेल अवीव की जिला अदालत के जज जॉर्ज कारा ने कात्साव को दो मामलों में एक पूर्व कर्मचारी का बलात्कार करने का दोषी पाया. अदालत ने एक दूसरे कर्मचारी के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोप को भी सही पाया. सजा की घोषणा बाद में की जाएगी.

Papst Benedikt und Mosche Katsaw
पोप के साथ पूर्व कात्सावतस्वीर: AP

मुकदमे में तीन महिलाओं के आरोपों पर चर्चा हुई. जज ने इस पर जोर दिया कि कात्साव पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने सच बोला है जबकि कात्साव ने मुकदमे की कार्रवाई के दौरान गलत बोले. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फैसला सुनकर पूर्व राष्ट्रपति सन्न रह गए.

अदालत का फैसला साढ़े चार साल की अदालती कार्रवाई के बाद आया है जिसके आरंभ में देश के प्रथम नागरिक को गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा था और अपना पद छोड़ना पड़ा था. मोशे कात्साव ने 2007 में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शिमोन पेरेस राष्ट्रपति बने.

65 वर्षीय मोशे कात्साव पर दो अन्य कर्मचारियों के साथ यौन अपराध के छोटे मामलों में भी मुकदमा चल रहा है, जिसका फैसला गुरुवार को ही आने की संभावना है. उन पर कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने के भी आरोप हैं.

सेक्स अपराध के ये मामले 1996 से 1999 के हैं जब कात्साव पर्यटन मंत्री थे, और 2000 से 2007 के हैं जब वे राष्ट्रपति थे. कात्साव ने हमेशा आरोपों से इनकार किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार