पेरिस में 40 करोड़ की डकैती
३१ मई २००९शहर के मशहूर रिट्ज़ होटल के पास शोपा प्लेस वेनडोम में दोपहर क़रीब 3 बजे यह लुटेरा पहुंचा और बंदूक़ की नोंक पर जवाहरात लूट लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इसने दुकानदार से कहा कि वह 15 बेशक़ीमती ज़ेवरात उसके हवाले कर दे. यह कंपनी नामी गिरामी लोगों के लिए घड़ियों और ज़ेवर के अलावा कान फ़िल्म समारोह की ट्रॉफ़ियां भी बनाती है.
लूटे गए ज़ेवर की क़ीमत 60 लाख यूरो यानी लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. प्लेस वेनडोम जिस जगह पर है, वहां पांचसितारा होटलों के अलावा फ्रांस का न्याय मंत्रालय भी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ लुटेरा अच्छे कपड़े पहने हुए किसी आम ग्राहक की तरह दुकान में घुसा. बाद में उसने अपनी बंदूक़ निकाली और ज़ेवर लूट कर फ़रार हो गया. उसकी उम्र 50 साल के आस पास बताई जा रही है. अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि क्या बाहर उसका कोई साथी इंतज़ार कर रहा था.
पेरिस के इस इलाक़े में दोपहर के वक्त आम तौर पर ज़बरदस्त भीड़ भाड़ होती है. इन दिनों तापमान भी 20 डिग्री के आस पास है और घूमने वालों का तांता लगा रहता है. अभी वहां फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता भी चल रही है. इस वजह से भी शहर में भारी भीड़ है. इन सबके बीच अकेला लुटेरा इतनी बड़ी वारदात करके चलता बना. शक़ की सुई अंतरराष्ट्रीय गिरोह पिंक पैंथर्स की ओर जा रही है.
इससे पहले दिसंबर में पेरिस के ही विन्सटन स्टोर से लुटेरों ने आठ लाख यूरो यानी लगभग पांच अरब रुपये के ज़ेवर लूट लिए थे. इसे शहर की सबसे बड़ी लूट में गिना जा रहा है. उस वक्त चार लुटेरे महिलाओं के भेष में आए और पूरी दुकान को साफ़ कर गए थे.