पैदल पार कर सकेंगे हवा में टंगा सबसे लंबा पुल?
जर्मनी की हार्त्स पहाड़ियों में लोग दुनिया के सबसे लंबे पैदल पुल पर चलने का रोमांच ले सकते हैं. हवा में टंगे इस 450 मीटर से भी लंबे पुल से होकर एक विशाल बांध के एक ओर से दूसरी ओर पहुंचा जा सकता है.
नाम ही काफी है
टाइटन-आरटी नाम के इस पुल को 7 मई 2017 को जनता के लिए खोला गया. केंद्रीय जर्मनी के शहर ओबरहार्त्स अम ब्रोकन में स्थित है पुल.
कितना लंबा
कुल 458 मीटर लंबे इस पुल ने रूसी शहर सोची में स्थित ऐसे ही एक 439 मीटर लंबे स्काईपार्क ब्रिज को भी पीछे छोड़ा. पहले वही था सबसे लंबा पैदल पुल.
लंबा ही नहीं ऊंचा भी
जर्मनी के सबसे ऊंचे रापबोडे बांध के ऊपर बना यह पुल पानी के स्तर से करीब 100 मीटर ऊंचाई पर बना है. यह वजन और हरकतों के साथ साथ डोलता भी है.
काफी लंबा समय लगा
करीब पांच साल तक लगातार चले काम का नतीजा है ये पुल. इन पांच सालों में पुल की योजना बनाने से लेकर, निर्माण कार्य पूरा करना शामिल है.
ना भूलने वाला अनुभव
यह पैदल पार करने वाला हवा में लटका दुनिया का सबसे लंबा पुल है. अपने तरह का एकलौता सस्पेंशन ब्रिज. जो लोग भी इस पर चढ़े, मुस्कान के साथ उतरे.
किस तकनीक से बना
तकनीक लगायी गयी - केबल कन्सट्रक्शन की. इसमें 947 टन के पुलिंग फोर्स का इस्तेमाल हुआ, जिसे रापबोडे घाटी में पुल के दोनों छोरों पर स्लेट की चट्टानों पर लगाया गया.
कैसे लें आनंद
जो भी रोमांच के शौकीन इस पुल के अनुभव को और ऊंचाई देना चाहें, वे इस पर से छलांग लगाकर 75 मीटर की गहराई तक जाकर पेंडुलम जंप का मजा ले सकते हैं. (एसी/आरपी)