पैसे फेंको, बॉलीवुड सितारों का तमाशा देखो
१७ अगस्त २०१०चूड़ावाला की शादी सिंगापुर में हुई. वह बताते हैं, "हमारा इरादा मेहमानों को हैरान और माहौल को चकाचौंध से भरपूर करना था. इसीलिए हमने बॉलीवुड के सितारों को बुलाया." उनकी शादी में कई फिल्मी और टीवी स्टार शामिल हुए. वे न सिर्फ मेहमानों से घुले मिले बल्कि दुल्हा दुल्हन के साथ उन्होंने ठुमके भी लगाए.
चूड़ावाला के लिए यह अपने परिवार की शान शौकत दिखाने का जरिया था. आज दिल्ली में उनके घर जाइए तो उनके पास इन सितारों की शादी वाली ढेरों तस्वीरें हैं. लेकिन चूड़ावाला सिर्फ इसी शर्त पर ये तस्वीरें दिखाते हैं कि उनमें नजर आने वाले सितारों के नाम सार्वजनिक न किए जाएं. वह कहते हैं, "यह हमारे और उनके, दोनों के लिए जरूरी है."
कोलकाता में एक सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले संजय धारेवा कहते हैं कि जिन परिवारों के पास नया नया पैसा आया है वे अपनी शान दिखाने के लिए टीवी और फिल्म स्टारों को किराए पर बुलाते हैं. वह कहते हैं, "पार्टी में बॉलीवुड की हस्तियों को बुलाना मेहमानों का अच्छा मनोरंजन होता है. इससे पता चलता है कि आप कितना खर्च कर सकते हैं."
शाह रूख खान और हृतिक रोशन जैसे सितारों के साथ काम करने वाले धारेवा कहते हैं कि बॉलीवुड स्टार जब शूटिंग में व्यस्त नहीं होते, तो वे कुछ समय शादी की पार्टियों में बिताना पसंद करते हैं. उनके मुताबिक, "कभी कभी जब कोई परिवार मोटी रकम देने को तैयार होता है तो सितारे अपने तयशुदा कार्यक्रम में बदलाव भी कर लेते हैं. हर किसी को पता है कि पैसे का खेल है. तभी तो एक्टर बिल्कुल ऐसे पेश आते हैं कि जैसे घर के ही सदस्य हों. वे दुल्हा दुल्हन को गले लगाते हैं. मजाक करते हैं. बस इसलिए ताकि मेहमानों की नजर में शादी शुदा जोड़ी की अहमियत बढ़ जाए. कभी कभी तो ये सितारे बस दस मिनट के लिए आते हैं. मुस्कराते हैं, थोड़ा सा मेहमानों से बतियाते हैं और इधर उधर फोटो खिंचाते और बस निकल जाते हैं."
भारत में शादी पारपंरिक रूप से किसी व्यक्ति की जिंदगी में एक बड़ा मौका होता है. ऐसे में कुछ अमीर लोग इसे और खास बनाना चाहते हैं. कई लोग अपनी शादी के लिए हॉलैंड से ट्यूलिप फूल मंगाते हैं तो कई अपने सभी मेहमानों को यादगार के तौर पर देने के लिए सोने की चीजें मंगाते हैं. राघव चोपड़ा दिल्ली में वेडिंग कंसल्टेंट हैं. वह कहते हैं, "शादी चिल्लाने, शोर मचाने और यह एलान करने का सबसे अच्छा मौका है कि देखो मैं अमीर हूं. और आप मेरे मेहमान हैं."
लेकिन बॉलीवुड सितारों को पार्टी में बुलाने का एक तरीका होता है. ज्यादातर स्टार सीधे सीधे किसी शादी में आने से मना कर देते हैं. लेकिन कई वेडिंग कंसल्टेंट शोबिज एजेंटों के साथ मिलकर मामला फिट कर देते हैं. मुंबई में बतौर वेडिंग प्लानर काम करने वाली रितु धनुका कहती हैं, "सब कुछ मिनट दर मिनट होता है. कोई हेलीकॉप्टर से आना पसंद करता है तो किसी को ब्रिज से होते हुए आना अच्छा लगता है."
2004 में स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनीशा की शादी को कौन भूल सकता है. यह शादी एक फ्रांसीसी किले में हुई जिसमें हॉलीवुड से काइली मिनोग पधारीं तो बॉलीवुड से किंग खान शाह रूख खान भी वहां मौजूद रहे. बताते हैं इस पर 6 करोड़ डॉलर का खर्च आया.
वैसे बॉलीवुड एक्टर इन दिनों शादी की पार्टियों में ही नहीं जा रहे हैं, बल्कि शादी से पहले वे दुल्हा और उसके दोस्त के साथ मैच भी खेलते हैं. या फिर किसी हीरोइन को दुल्हन के साथ खरीदारी के लिए जाने में भी दिक्कत नहीं होती. धनुका कहना है, "यह सब कराने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन पैसा हो तो क्या नहीं हो सकता."
रिपोर्टः एएफपी/ए कुमार
संपादनः महेश झा