प. बंगालः दूसरे चरण में रिकॉर्ड 85% मतदान
२४ अप्रैल २०११प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी का भविष्य इस चरण में तय होना है. पूर्व हाईकोर्ट जज नूरे आलम चौधरी, पंचायत मंत्री और सीपीआईएम के नेता अनिसुर रहमान का भाग्य भी इस चरण में तय होगा.
पूरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान में कांग्रेस के चार विद्रोही उम्मीदवार भी निर्दलीय के तौर पर चुनाव में खड़े हुए हैं. नादिया जिले में भी चार ऐसे विद्रोही उम्मीदवार थे. इन सभी को पार्टी ने निलंबित कर दिया है.
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि बीरभूम में 85.48, नादिया में 85.55 और मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल में 84.86 फीसदी लोगों ने मतदान किया. पश्चिम बंगाल में चुनाव की शुरुआत 18 अप्रैल को हुई. उत्तरी बंगाल के छह जिलों में 54 निर्वाचन क्षेत्रों में 83.75 प्रतिशत वोटिंग हुई.
पत्रकारों को जानकारी देते हुए दिल्ली में चुनाव उपायुक्त विनोद जुत्शी ने बताया, आज की वोटिंग पूरी तरह शांतिपूर्ण रही. विकास से जुडे मुद्दों पर 16 मतदान केंद्रों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया.
तीन गिरफ्तार
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को डराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अधिकारियों की जगह बदल कर उन्हें जालांगी और नादिया में भेज दिया गया. बताया जाता है कि वह वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे.
91 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन गड़बड़ी के कारण बदली गईं और इनमें से 65 को मतदान शुरू होने से पहले हटा दिया गया. तीन जिलों के डेढ़ सौ मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई.
तीसरे चरण का मतदान कोलकाता, उत्तर दक्षिण के 24 परगना जिलों सहित 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 27 अप्रैल को किया जाएगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एमजी