1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फरारी को फार्मुला वन में फीके होने का डर

५ मार्च २०१२

फरारी ने आशंका जताई है कि फॉर्मुला वन की नई कार शायद ही विजेता बन सकती है. ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह में फॉर्मुला वन सीजन शुरू होने वाला है.

https://p.dw.com/p/14F6V
फरारी के नए मॉडल को बदसूरत की संज्ञा दी जा रही है.तस्वीर: dapd

फरारी की वेबसाइट पर कंपनी ने तकनीकी निदेशक पैट फ्राय के हवाले से लिखा है, "मेलबर्न में पहले तीन नंबरों की तलाश, इस क्षण मैं कहूंगा नहीं. टेस्ट के दौरान कार के प्रदर्शन से हम निराश हैं. और हमें बहुत काम करना होगा."

फरारी ने पिछले सीजन में सिर्फ एक जीत हासिल की. जबकि रेड बुल के सेबास्टियान फेटल ने दो साल में दोनों चैंपियनशिप जीती हैं.

फ्राय ने कहा कि वह नहीं बता सकते कि वह कहां खड़े हैं. "मेलबर्न में ही साफ तस्वीर सामने आएगी कि हम ज्यादा निराश होंगे या कम. हम आगे दौड़ने वाली कारों से कितनी पीछे हैं और सबसे आगे पहुंचने के लिए हमें कितनी कोशिश करनी होगी."

फरारी की नई कार को उनकी सबसे बदसूरत डिजाइन बताया जा रहा है. टेस्टिंग के दौरान एग्जॉस्ट की जगह बदली गई ताकि प्रदर्शन अच्छा हो. "पिछले महीने एग्जॉस्ट के बारे में लिये फैसले का मलतब था कि विकास के मामले में कुछ कदम वापस खींचना. कितना हम अभी नहीं बता सकते."

उन्होंने कहा कि मेलबर्न के लिए कुछ सुधार और किए जा सकते हैं. रेडबुल में भी पिछले दो दिन में नया एग्जॉस्ट लगाया गया. फ्राय का मानना है कि इससे विवाद पैदा हो सकता है.

उधर ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली रेस के लिए टेस्ट में किमी रेक्किनन सबसे तेज रहे हैं जबकि रेड बुल के चैंपियन सेबास्टियान फेटल काफी पीछे रहे. फेटल तीसरी बार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया में उतर रहे हैं. "बहुत साल तक आप खुद को 10 में से 10 अंक नहीं दे सकते. क्योंकि कई बार कुछ टूट फूट हो जाती है या फिर सुरक्षा कारणों से आप रुक जाते हैं. हालांकि कुल मिला कर इस बार हमने जैसा प्रदर्शन किया है वह अच्छा है."

फरारी के डबल वर्ल्ड चैंपियन फर्नांडो ओलोंसो दूसरे नंबर पर रहे लेकिन इतालवी टीम प्रदर्शन से खुश नहीं है.

विलियम्स के साथ ब्रूनो सेना तीसरे नंबर पर और फोर्स इंडिया के साथ जर्मनी के निको हुल्केनबर्ग चौथे नंबर पर थे. मर्सिडीज के साथ मिषाएल शूमाखर आठवें नंबर पर थे.

स्पेन की एचआरटी ने कहा है कि उनकी भारतीय ड्राइवर कार नारायण कार्तिकेयन चलाएंगे.

रिपोर्टः एएफपी/रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी