फ़ॉर्मूला वन जीत आईपीएल से कम नहीं
३ सितम्बर २००९बेल्जियम ग्रां प्री में बड़ी कामयाबी पाने के बाद माल्या ने कहा कि फ़ॉर्मूला वन में फ़ोर्स इंडिया और आईपीएल में बैंगलोर टीम ने दूसरे सीज़न में आश्चर्यचकित कर देने वाले परिणाम दिए और इन्होंने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया.
माल्या ने कहा, "मैं समझता हूं कि फ़ॉर्मूला वन में पोडियम पर कामयाबी और आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंचना, ये दोनों खेल से जुड़ी ऐसी कामयाबी है, जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा."
पिछले साल फ़ॉर्मूला वन में शामिल हुई माल्या की टीम ने 2008 में कोई अंक नहीं हासिल किया था, जबकि पिछले साल ही आईपीएल सीज़न के पहले मुक़ाबले में उनकी टीम नीचे से दूसरे नंबर पर रही थी.
यहां तक कि विजय माल्या की दोनों टीमों के समर्थक भी बिखरने लगे थे. लेकिन इस बार जहां आईपीएल में उनकी टीम ने फ़ाइनल में जगह बनाई, वहीं फ़ोर्स इंडिया के ड्राइवर जानकार्लो फिसिकेला ने बेल्जियन ग्रां प्री में दूसरा स्थान हासिल किया. यह पहला मौक़ा था, जब फ़ोर्स इंडिया को कोई अंक मिला हो और विजय माल्या ने कहा कि रेस के आख़िरी वक्त उनके दिल की धड़कनें तेज़ हो गई थीं.
माल्या ने कहा, "मैं पूरे रेस के दौरान नर्वस था. आख़िरी पांच लैप में तो लगा कि जैसे मैं बेहोश ही हो जाऊंगा." उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि फ़ोर्स इंडिया के दूसरे ड्राइवर जर्मनी के एड्रियान सुटिल को भी अंक मिलेंगे. लेकिन फर्नांडो ओलोन्ज़ो की गाड़ी से टक्कर के बाद सब गड़बड़ हो गया.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः ए कुमार