फिक्सिंग कांड में फंसे पाकिस्तान की हार
५ सितम्बर २०१०सिर्फ 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए इस जीत के बड़े मायने हैं. ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम ने पहली बार कोई मैच जीता है. हालांकि मेजबान टीम की शुरुआत भी खराब रही और आधी टीम सिर्फ 62 रन के स्कोर पर आउट हो गई. लेकिन इसके बाद मॉर्गन और यार्डी ने पारी को संभाल लिया और बिना किसी और नुकसान के टीम की नैया पार लगा दी.
मॉर्गन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 38 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि यार्डी ने 26 गेंद में 35 बेहतरीन रन बनाए और विकेटों के पतझड़ को रोका. यार्डी को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस तरह इंग्लैंड ने 129 रन का स्कोर 17.1 ओवर में ही खड़ा कर लिया और पाकिस्तान के खिलाफ पहले ट्वेन्टी 20 मैच में जीत हासिल कर ली.
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की. खराब मौसम की वजह से खेल तय वक्त पर शुरू नहीं हो सका. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों कामरान अकमल और शाहजेब हसन ने अच्छी कोई खराब शुरुआत नहीं की. अकमल तो जल्दी ही आउट हो गए लेकिन हसन ने तजुर्बेकार बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के साथ मिल कर दूसरे विकेट की साझीदारी में अच्छे रन जोड़े. दूसरा विकेट 50 के स्कोर पर गिरा.
लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. विकेट तो उनके सिर्फ चार ही गिरे लेकिन निर्धारित 20 ओवर में वे सिर्फ 126 रन ही बना पाए.
पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान की स्थिति और खराब हो गई है. टीम मैच फिक्सिंग के स्कैंडल में फंसी है और तीन चार खिलाड़ी बुरी तरह से घिरे हुए हैं. सीमित ओवरों के कप्तान शाहिद अफरीदी मानते हैं कि टीम बुरे दौर से गुजर रही है. दूसरा और आखिरी ट्वेन्टी 20 मैच सात सितंबर को खेला जाना है. इसके बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ ए जमाल
संपादनः एन रंजन