1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिक्सिंग के मामले कनेरिया को क्लीन चिट

९ सितम्बर २०१०

इंग्लैंड की पुलिस ने पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को मैच फिक्सिंग के मामले में क्लीन चिट दी. कनेरिया के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप वापस ले लिए गए और उन्हें कानूनी झमेलों से आजादी दे दी.

https://p.dw.com/p/P7P7
तस्वीर: AP

इंग्लैंड की कांउटी टीम एसेक्स के लिए खेलने वाले कनेरिया को पुलिस ने आरोप मुक्त कर दिया. 29 साल के पाकिस्तानी स्पिनर को इसी साल मई में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कनेरिया पर काउंटी क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे. टूर्नामेंट के दौरान ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

हालांकि बाद में कनेरिया को जमानत पर रिहा कर दिया गया लेकिन उनके खिलाफ जांच चलती रही. बुधवार को पुलिस के सूत्र ने कहा कि कनेरिया पर लगाए गए सारे आरोप भी खारिज कर दिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक जांच में कनेरिया के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले.

फिक्सिंग का यह मामला सितंबर 2009 का था. आरोपों के मुताबिक काउंटी में डरहम के खिलाफ प्रो-40 मैच खेलेते हुए सटोरियों ने दो खिलाड़ियों से स्पॉट फिक्सिंग की बातचीत की. कनेरिया के साथ मर्विन वेस्टफील्ड फंसे. लेकिन अब दोनों के खिलाफ जांच बंद कर दी गई है.

फिक्सिंग के आरोपों की वजह से कनेरिया को खासी बदनामी का सामना करना पड़ा. उन्हें पाकिस्तान की टीम में कोई जगह नहीं मिल सकी. लेकिन क्लीन चिट से कनेरिया और पीसीबी को बड़ी राहत मिली है, बदनामी के छालों में हल्का मरहम सा लगा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें