फिक्सिंग में दिलशान भी शक के घेरे में
१० सितम्बर २०१०समाचार पत्र डेली मेल ने शुक्रवार के अपने अंक में दावा किया है कि लंदन के एक नाइट क्लब में किसी बुकी के साथ देखे जाने के बाद आईसीसी के भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट को भेजी गई रिपोर्ट में उसका ज़िक्र किया गया था.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि दिलशान ने कोई गलत काम किया था. लेकिन आईसीसी के नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए टीम मैनेजमेंट को इसकी खबर दी गई थी. मीडिया को इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी गई. श्रीलंका की पुलिस ने इसकी जांच की और दिलशान पर कोई आरोप नहीं लगाया गया.
इस रिपोर्ट के दावे के विपरीत श्रीलंका टीम के एक प्रवक्ता ने इससे इंकार किया है कि उनके किसी खिलाड़ी का किसी बुकी से कोई संपर्क था. डेली मेल ने प्रवक्ता को उद्धृत करते हुए कहा है कि दिलशान ने कोई गलती नहीं की थी. श्रीलंका के किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई सबूत सामने नहीं आया है. किसी ने कोई गलती नहीं की है. कुछ संदिग्ध तत्व ऐसे आरोप उछाल रहे हैं, ताकि 2011 के विश्वकप के लिए श्रीलंका की तैयारियों में बाधा डाली जा सके.
ये खबर एक ऐसे समय में सामने आई है, जबकि मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट के फिक्सिंग में जुड़े रहने के प्रकरण की वजह क्रिकेट की दुनिया में हलचल मची हुई है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: महेश झा