1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिक्सिंग से बचाव का पाठ पढ़ाया: अफरीदी

६ सितम्बर २०१०

पाकिस्तान के वनडे कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि खिलाड़ियों को मैच और स्पॉट फिक्सिंग की गंभीरता समझा दी गई है. अफरीदी के मुताबिक आईसीसी के अधिकारियों के अलावा टीम प्रबंधन के लोगों ने भी खिलाड़ियों की घुट्टी पिलाई है.

https://p.dw.com/p/P5gC
तस्वीर: AP

टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी और कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा, ''आईसीसी के लोग हमारे पास आ रहे हैं और फिक्सिंग संबंधी मामलों की चर्चा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हम सभी को इस बारे में पता है. ऐसे में आईसीसी के लोगों को भी अपनी औपचारिकता पूरी करनी है.''

अफरीदी के मुताबिक क्रिकेटरों को बता दिया गया है कि अगर सट्टेबाज उनसे संपर्क करें तो क्या करना चाहिए. वनडे कप्तान ने कहा, ''अगर किसी खिलाड़ी को कोई दिक्कत है तो उसे सीधे टीम मैनेजर के पास जाना चाहिए.''

इस बीच पाकिस्तानी टीम में उत्तराधिकार से जुड़ा एक नया संकट खड़ा होने लगा है. सलमान बट्ट को निलंबित किए जाने के बाद टेस्ट टीम के कप्तान की गद्दी खाली हो गई है. अफरीदी चाहते हैं कि गद्दी कप्तान पूर्व कप्तानी यूनुस खान को मिले. हरफनमौला अफरीदी के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट के भले के लिए यूनुस को कप्तान बनाया जाना जरूरी हो गया है.

यूनुस फिलहाल टीम से बाहर हैं. उनके और पीसीबी के बीच आए दिन व्यंग बाग चल रहे हैं. अफरीदी को उम्मीद है कि बोर्ड और यूनुस आपसी मतभेद सुलझा लेंगें.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन