फिलीपींस में तूफान का तांडव, 400 की मौत
१७ दिसम्बर २०११तूफान वाशी शुक्रवार को दक्षिणी फिलीपींस से टकराया. उष्णकटबंधीय तूफान अपने साथ भारी बारिश लेकर आया. कई घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश होती रही और रात होते होते अचानक नदी, नाले सब उफन गए. नालों का पानी सड़कों पर दर्जनों गाड़ियों को अपने साथ बहाता चला गया. रास्ते में आए घर भी बह गए.
फिलीपींस रेड क्रॉस के मुताबिक शुक्रवार रात अचानक आई बाढ़ की वजह से 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान मिन्डानाओ में हुआ. फिलीपींस रेड क्रॉस के महासचिव ग्वेन पांग के मुताबिक कागयान दे ओरो में 215 शव बरामद किए गए हैं. मिन्डानाओ इलाके के एक अन्य शहर लिगान में भी काफी नुकसान हुआ है. वहां 144 लोग मारे गए और 250 लापता है.
लिगान के मेयर लॉरेज क्रूज ने कहा, "हम सब हैरान हैं. यह हमारे शहर के इतिहास की सबसे भयावह बाढ़ है. रात में जब लोग सो रहे थे तब अचानक बाढ़ आई. यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि लोगों को सोचने समझने और सुरक्षित जगहों पर जाने का मौका ही नहीं मिला."
20,000 सैनिकों को राहत और बचाव के काम में लगाया गया है. समाजिक कल्याण मंत्री डिंकी सोलिमान ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या कहीं ज्यादा बढ़ सकती है. लिगान और कागायन के तटवर्ती इलाके समुद्र में समा गए हैं. सोलिमान ने कहा, "उफनती नदियां तटीय इलाकों को बहाकर समुद्र में ले गईं. राहत और बचावकर्मी समुद्र से शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं."
स्थानीय टेलीविजन में जिस तरह की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, उनसे तूफान की भयावहता का एहसास हो रहा है. कई सड़कों पर गाड़ियां एक दूसरे से टकराते हुए बहती चलीं गई. तेज रफ्तार पानी के साथ मिला मलबा इतना ताकतवर था कि रास्ते में आने वाली हर चीज को तबाह करता चला गया.
बारिश की वजह से मोनकाओ में भारी भूस्खलन हुआ है. जमीन खिसकने की वजह से वहां पांच लोगों की मौत हुई. इस प्राकृतिक आपदा के बाद फिलीपींस में शोक है. सरकार ने क्रिसमस के सभी आयोजन रद्द कर दिए हैं. राष्ट्रपति बेनीग्नो एक्विन तृतीय ने देश वासियों से अपील की है कि वे क्रिसमस के मौके पर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें.
रिपोर्टः एएफपी, डीपीए/ओ सिंह
संपादनः एन रंजन