फिल्म-टीवी से निकल कर सत्ता संभालने वाले सितारे
यूक्रेन की जनता ने देश की सत्ता की बागडोर एक्टर-कॉमेडियन वोलोदिमीर जेलेंस्की को सौंपी है. दुनिया हैरान है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब बिना किसी राजनीतिक अनुभव के कोई शख्स सत्ता के शिखर तक पहुंच गया हो.
डॉनल्ड ट्रंप
अमेरिका के रियल एस्टेट टायकून और रिएल्टी टीवी स्टार डॉनल्ड ट्रंप ने भी साल 2017 में राष्ट्रपति चुनाव जीतकर दुनिया को हैरान कर दिया था. ट्रंप के पास कभी भी राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य अनुभव नहीं रहा. ट्रंप एक टीवी शो भी होस्ट किया करते थे.
रॉनल्ड रीगन
अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रॉनल्ड रीगन राजनीति में आने से पहले हॉलीवुड में बतौर अभिनेता दो दशक से भी लंबी पारी खेल चुके थे. वह पहले ऐसे अमेरिकी थे जिन्होंने सिनेमा से निकलकर देश की सत्ता संभाली. साल 1966 में पहली बार रीगन कैलोफोर्निया प्रांत के गवर्नर बने और फिर 1981 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने.
सिल्वियो बर्लुस्कोनी
अपने विवादित टेलीविजन कार्यक्रमों के चलते काफी चर्चित रहे इटली के मीडिया टायकून सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने साल 1994 से लेकर 2011 के बीच तीन बार इटली का प्रधानमंत्री पद संभाला. बर्लुस्कोनी पर पैसे देकर कॉल गर्ल के साथ संबंध बनाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके अलावा भी उनका नाम कई बार सेक्स स्कैंडलों में आता रहा.
अर्नाल्ड श्वार्जनेगर
हॉलीवुड के मशहूर कलाकार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर भी सिनेमा से सीधे राजनीति में आए थे. यह बॉडी बिल्डर, एक्शन हीरो साल 2003 से 2011 तक कैलिफोर्निया प्रांत का गवर्नर रहा. कैलिफोर्निया अमेरिका का सबसे अमीर प्रांत माना जाता है.
जोसेफ एस्ट्राडा
100 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके फिलीपींस के मशहूर फिल्म अभिनेता जोसेफ एस्ट्राडा ने भी साल 1969 में राजनीति में कदम रखा. पहले वे मेयर बने, फिर सीनेटर और फिर देश के उपराष्ट्रपति भी बने. साल 1998 में एस्ट्राडा को राष्ट्रपति चुना गया लेकिन साल 2001 में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उनके खिलाफ विद्रोह हुआ और उन्हें सत्ता छोड़नी पड़ी.
जिमी मोरालेस
ग्वाटेमाला में टीवी कॉमेडियन जिमी मोरालेस भी साल 2015 में देश के राष्ट्रपति चुने गए. राजनीति मोरालेस के लिए नई थी लेकिन उन्होंने जनता से भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया. मोरालेस ने साल 2007 में फिल्म, "ए प्रेसीडेंट इन द सोमब्रेरो" की थी. इस फिल्म में उनका किरदार एक चरवाहे का था जो बदलती परिस्थितियों में देश का राष्ट्रपति बन जाता है.
व्यातुतास लैंड्सबर्गिस
लिथुआनिया के संगीतकार व्यातुतास लैंड्सबर्गिस ने अपने देश में आजादी के आंदोलन का नेतृत्व किया. सोवियत संघ से निकलने के बाद लैंड्सबर्गिस साल 1990 में देश के राष्ट्रपति बने.
मिशेल मार्टेली
कैरेबियाई देश हैती में पॉपुलर कार्निवाल सिंगर मिशेल मार्टेली को देश के युवा स्वीट मिकी भी कहते हैं. मार्टेली ने साल 2011 के राष्ट्रपति चुनाव में 67 फीसदी वोट हासिल कर चुनाव जीत लिया और साल 2016 तक देश पर शासन किया.