1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिल्म फेयर में चला माई नेम इज खान का जादू

३० जनवरी २०११

56वें फिल्म फेयर अवॉर्ड में माई नेम इज खान और दबंग की धूम छाई रहीं. माई नेम इज खान को तीन अवॉर्ड मिले. अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में उनके चालीस सालों के सफ़र के लिए खास अवॉर्ड से नवाजा गया.

https://p.dw.com/p/107OG
तस्वीर: UNI
मुम्बई के यशराज स्टूडियो शनिवार रात को 56वें आइडिया फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2010 ऐलान किए गए. डाले इन अवॉर्ड पर एक नजर.

बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान

माई नेम इज खान फिल्म के लिए रेखा से अवॉर्ड लेते समय शाहरुख खान ने कहा कि वह इस अवॉर्ड को अपनी बेटी के लिए लेना चाहते हैं. शाहरुख के मुताबिक अपनी बेटी को लाल गाउन पहनाकर वह लाल कालीन पर चलाना चाहते थे लेकिन उसकी तबीयत ठीक नहीं है.

बेस्ट एक्ट्रेस: काजोल

काजोल ने माई नेम इज खान फिल्म में शाहरुख की पत्नी का रोल किया जिनकी जिंदगी में 9/11 की घटना के बाद बड़ा बदलाव आता है. अपने बेटे की मौत की के बाद वह शाहरुख से रूठ जाती हैं और शाहरुख उन्हें मनाने के लिए एक असंभव सा काम पूरा करने की ठान लेते हैं.

बेस्ट डायरेक्टर: करण जौहर

माई नेम इज खान फिल्म के लिए करण जौहर के नाम यह पुरस्कार रहा. कुछ कुछ होता है फिल्म के लिए करण ने 12 साल पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता और अब एक दशक से ज्यादा समय के बाद यह अवॉर्ड फिर उनके हाथ में आया है.

बेस्ट फिल्म: दबंग

दबंग फिल्म का अवॉर्ड लेने के लिए अरबाज खान और मलायका अरोड़ा स्टेज पर आए. सलमान खान ने इस फिल्म में एक इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है और शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने इसके जरिए फिल्म इंडस्ट्री में आगाज किया है.

बेस्ट सपोरटिंग एक्टर: रौनित रॉय

रौनित को फिल्म उड़ान के लिए यह अवॉर्ड दिया गया. फिल्म में रौनित ने एक कठोर पिता का रोल निभाया जो अपने बेटे की भावनाओं को नहीं समझ पाता.

बेस्ट सपोरटिंग एक्ट्रेस: करीना कपूर

फिल्म वी आर फैमिली के लिए करीना को यह पुरस्कार मिला. हॉलीवुड फिल्म स्टेपमॉम के इस ऑफिशियल रिमेक में करीना ने अर्जुन रामपाल की दूसरी पत्नी का किरदार निभाया.

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स: ऋषि कपूर

करीना के चाचा ऋषि कपूर को फिल्म दो दुनी चार के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया. इस फिल्म के साथ उनकी पत्नी नीतू सिंह एक बार फिट इंडस्ट्री में आईं और दर्शकों को सत्तर के दशक की इस हिट जोड़ी को एक बार फिर से देखने का मौका मिला. फिल्म में भी वे ऋषि की पत्नी ही बनी.

बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स:विद्या बालन

फिल्म इश्किया के लिए विद्या को यह अवार्ड मिला. फिल्म में विद्या एक विधवा बनी थी जिसके बिंदास अंदाज़ को लोगों ने खूब पसंद किया था.

बेस्ट लिरिसिस्ट: गुलजार

फिल्म इश्किया के गाने इब्न-ए-बतूता के बोल के लिए गुलजार को यह अवार्ड दिया गया.

बेस्ट मिउजिक कम्पोजर: साजिद वाजिद

साजिद वाजिद की जोड़ी को फिल्म दबंग के संगीत के लिए यह अवॉर्ड मिला. दबंग फिल्म का गाना मुन्नी बदनाम हुई पिछले साल जबरदस्त लोकप्रिय हुआ.

बेस्ट कोरिओग्राफर: फरहा खान

हालांकी फरहा खान मुन्नी बदनाम हुई के लिए इस अवॉर्ड की उम्मीद कर रही थी लेकिन यह मिला उन्हें अपनी ही फिल्म तीस मार खान के गाने शीला की जवानी के लिए. मुन्नी बदनाम के बाद शीला की जवानी साल का सबसे हिट आइटम सोंग रहा.

स्पेशल अवॉर्ड: अमिताभ बच्चन

शाहरुख खान और यश चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे करने के लिए अमिताभ बच्चन को फिल्मफेयर ट्रॉफी दी. यश चोपड़ा ने कहा कि अमिताभ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं.

स्पेशल अवॉर्ड: माधुरी दीक्षित

फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने के लिए ऐश्वर्या राय ने माधुरी दीक्षित नेने को पुरस्कार से नवाजा. माधुरी ने फिल्म जगत में अपने सफर को याद करते हुए सबका शुक्रिया अदा किया.