1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फीफा करेगी मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच

१० मार्च २०११

तुर्की में पिछले माह हुए दो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों में मैच फिक्सिंग के शक के चलते फीफा ने रैफरी सहित छह मैच अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.

https://p.dw.com/p/10X99
तस्वीर: dapd

तुर्की में दो अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेले गए थे, जिनमें सात गोल हुए और ये सभी गोल पेनल्टी से हुए थे और इन मैचों के फिक्स होने का शक जताया गया था. ये मैच नौ फरवरी को अंताल्या में बोलिविया और लातविया तथा एस्टोनिया और बुल्गारिया के बीच खेले गए थे.

फीफा ने गुरुवार को कहा कि मैच फिक्सिंग की आशंका को देखते हुए इन मैचों के बारे में मिली जानकारी और दस्तावेजों का मूल्यांकन करने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई के कदम उठाए जा रहे हैं.

बुल्गारिया और एस्टोनिया के बीच खेला गया मैच 2-2 से बराबर रहा था. दूसरा मैच लातविया ने 2-1 से जीता था. दोनों मैच थाइलैंड की स्पोर्ट्स राइट्स एजेंसी ने आयोजित करवाए थे.

ये दोनों मैच हंगरी फुटबॉल एसोसिएशन के अधिकारियों की देखरेख में हुए थे और मैच के बाद जब फिक्सिंग का संदेह व्यक्त किया गया तो हंगरी फुटबॉल एसोसिएशन ने रैफरी सहित अपने अधिकारियों को निलंबित कर दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी