फेटल के सामने फेरारी की बाधा
२९ नवम्बर २०१२फेरारी का कहना है कि फेटल ने एक जगह गलत ओवरटेकिंग की. ब्रिटिश अखबार द डेली मेल का दावा है कि यूट्यूब फुटेज में यह दिख रहा है कि शुरुआती लैप में फेटल टोरो रोसो के ज्यां एरिक वेरने से पीले झंडे के नीचे से आगे निकल रहे हैं. फॉर्मूला रेस में पीले झंडे का मतलब सावधानी की रेखा है और ऐसी हालत में ओवरटेकिंग मना है. आम तौर पर ऐसा हो तो ड्राइवर को सजा मिलती है. हालांकि अगर यह रेस के दौरान किसी को नजर न आई हो तो 20 सेकेंड की पेनल्टी लगाई जाती है.
जर्मन ड्राइवर फेटल रविवार को साल की आखिरी रेस में छठे नंबर पर रहे जबकि दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी फेरारी के फर्नांडो अलोंसो दूसरे नंबर पर रहने के बावजूद चैंपियनशिप की दौड़ में पिछड़ गए. रेस मैक्लैरेन के जेन्सन बटन के नाम रही और चैंपियनशिप रेड बुल के सेबास्टियन फेटल के नाम. अलोंसो से तीन अंक आगे रह कर फेटल ने जीत का परचम लहरा दिया.
साओ पाओलो की जबर्दस्त रेस पर फेरारी के दावों से विवाद के बादल घिर आए हैं. फेरारी जोर दे रही है कि अलोंसो को चैंपियन बनाया जाना चाहिए क्योंकि फेटल की गलती के मुताबिक कम से कम उनके 20 सेकेंड घटाने चाहिए और ऐसी स्थिति में उन्हें छठा नंबर खोना पड़ेगा.
अपने दावों को पुष्ट करने के लिए उसने बेल्जियम और जापान की विवादित रेसों का हवाला दिया है. फेरारी टीम के प्रमुख स्टीफानो डोमिनिकाली का कहना है कि बेल्जियम और जापान की रेस के दौरान पहली लैप में ही निकल जाने के कारण अलोंसो को भारी कीमत चुकानी पड़ी. उनके मुताबिक यहां इन रेसों में लोटस के रोमाइन ग्रॉसजीन और किमी राइकोनन की वजह से ऐसा हुआ. इतालवी टीम का कहना है कि जापान की रेस में जीतने से पहले फेटल पर अभ्यास के दौरान अलोंसो को ब्लॉक करने के आरोप पर बस मामूली चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया.
डोमिनिकाली ने कहा, "हमें फर्नांडो पर गर्व है लेकिन हम बेहद दुखी है क्योंकि इस चैंपियनशिप का असली हकदार वही है. यह शर्मनाक है क्योंकि इतने लंबे सत्र में हमने हर स्थिति में संघर्ष किया और हम 18 रेस में गए 20 में नहीं और उसके बाद तीन अंक से दूसरे नंबर पर आना अच्छा नहीं है."
फेरारी प्रमुख ने यह भी कहा कि यह सच है कि दो रेसों में हमें एक भी अंक नहीं मिले तब भी हम इतना आगे तक आए. अलोंसो का भी कहना है कि उनके शानदार अभियान पर स्पा और सुजुका रेसों का ग्रहण लग गया. अलोंसो ने कहा, "चैंपियनशिप यहां हाथ से नहीं निकली, यह तब हाथ से निकली जब ग्रोसजीन मेरे सिर के ऊपर से गुजरा या जब फेटल को जापान में क्वालीफाई करने के बाद बस डांट कर छोड़ दिया गया."
फेटल ने इस जुबानी जंग में शामिल होने से इनकार कर दिया है, हालांकि उन्होंने अपने विरोधियों के पिछले हफ्ते के कुछ विवादित फैसलों पर जरूर अंगुली उठाई है. फेरारी के फिलिपे मासा ने अलोंसो को अच्छी शुरुआत में मदद देने के लिए अपने गियरबॉक्स में बदलाव कराया. फेटल ने कहा, "बहुत से लोग गलत तरीके अपनाते हैं लेकिन हम उनसे विचलित नहीं होते और यह हमें आगे बढ़ाता है."
एनआर/एजेए (एएफपी)